Bride Groom Video: दुलहन को देख दूल्हा हुआ रोमांटिक, किया कुछ ऐसा की लोगों ने बजायी तालियाँ और सीटी, हरकतें देख शरमाई दुल्हन- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: The bridegroom became romantic after seeing the bride, people applauded and whistled, the bride blushed after seeing the antics - watch the video... Bride Groom Video: दुलहन को देख दूल्हा हुआ रोमांटिक, किया कुछ ऐसा की लोगों ने बजायी तालियाँ और सीटी, हरकतें देख शरमाई दुल्हन- देखें वीडियो...

Bride Groom Video: दुलहन को देख दूल्हा हुआ रोमांटिक, किया कुछ ऐसा की लोगों ने बजायी तालियाँ और सीटी, हरकतें देख शरमाई दुल्हन- देखें वीडियो...
Bride Groom Video: दुलहन को देख दूल्हा हुआ रोमांटिक, किया कुछ ऐसा की लोगों ने बजायी तालियाँ और सीटी, हरकतें देख शरमाई दुल्हन- देखें वीडियो...

Bride Groom Video:

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं. वजह इसमें दिखने वाले अलग-अलग नजारे. कभी दूल्हा-दुल्हन रोमांटिंक अंदाज दिखाते हैं तो कभी दुल्हन फेवरेट गाने पर एंट्री की जिद में बैठ जाती है. इतना ही नहीं बाराती तो अलग ही लेवल का स्वैग दिखाने लगते हैं. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह भरी महफिल में दुल्हन को देखते ही दूल्हा रोमांटिक हो गया. उसने ऐसा रोमांटिक अंदाज दिखाया कि दुल्हन भी शरमा गई.

दूल्हे का रोमांटिक अंदाज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दूल्हा-दुल्हन महफिल में एक दूसरे को देखते हैं फिर दूल्हा रोमांटिक हो जाता है. वो ऐसे थिरकते हुए गाने पर लिपसिंग करता है कि दुल्हन भी शरमा जाती है. दूसरी ओर वहां मौजूद सारे मेहमान दोनों को देख खूब चीयर कर रहे होते हैं.

यहां देखिए वीडियो