VIral Video: ‘सांप’ की तरह लोट-लोटकर यह कैमरामैन करता है रिकॉर्डिंग, लोग बोले ‘ये तो हैवी वीडियोग्राफर निकला’- देखें वीडियो...
VIral Video: This cameraman does recording by rolling like a 'snake', people said 'Yeh toh heavy videographer turned out' - watch video... VIral Video: ‘सांप’ की तरह लोट-लोटकर यह कैमरामैन करता है रिकॉर्डिंग, लोग बोले ‘ये तो हैवी वीडियोग्राफर निकला’- देखें वीडियो...




VIral Video :
यूं तो पार्टी-फंक्शन में आपने कई तरह के क्रिएटिव फोटोग्राफर्स देखे होंगे, लेकिन जमीन पर लोट-लोटकर रिकॉर्डिंग करता हो ऐसा नही देखा होगा. अगर नहीं देखा है जनाब, तो अब देख लीजिए. सोशल मीडिया की ‘दुनिया’ में इन दिनों एक ऐसे ही कैमरामैन का वीडियो खूब तहलका मचा रहा है. इस वायरल क्लिप को देखकर कइयों की हंसी नहीं रुक रही है, तो कुछ इस कैमरामैन को देखकर इम्प्रेस भी हुए हैं.
वायरल हो रहे वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी पार्टी-फंक्शन का हो सकता है. वायरल क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक बच्चा बड़े ही अनोखे तरीके से फोन में वीडियो रिकॉर्ड करता हुआ नजर आता है.