Women Fight Video: सेल में कपड़ा खरीदने गये महिलाओं के बीच सूट को लेकर मचा हंगामा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि सिक्यूरिटी को बुलाना पड़ा- देखें वीडियो...
Women Fight Video: There was an uproar among the women who went to buy clothes in the cell over the suit, then something happened that the security had to be called – watch the video… Women Fight Video: सेल में कपड़ा खरीदने गये महिलाओं के बीच सूट को लेकर मचा हंगामा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि सिक्यूरिटी को बुलाना पड़ा- देखें वीडियो...




Women Fight Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कभी अचानक से महिलाओं में फाइट शुरू हो जाती है तो कभी सामने से कोई पर्स उड़ा ले जाता है. ये नजारे हर किसी को चौंका देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो महिलाओं से ही जुड़ा हुआ है. इसमें कई महिलाएं सेल में लगे सूट्स और साड़ी को खरीदने पहुंची हैं. लेकिन इसी दौरान कुछ महिलाओं में पहले कहासुनी हो जाती है और फिर देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच जाता है. फ्रेम में कैद हुआ आगे का नजारा किसी को भी चौंका सकता है.
महिलाओं के बीच हुई फाइट
अक्सर आपने देखा होगा कि किसी भी चीज की सेल में भारी भीड़ इकट्ठा होती है. ऐसा भी होता है कि एक ही सामान कई लोगों को पसंद आ जाता है. लेकिन इसके लिए बात हाथापाई तक पहुंच जाए इसे पचा पाना मुश्किल है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस महिलाएं सेल में पसंदीदा कपड़े खरीद रही हैं. लेकिन इसी दौरान एक सूट दो महिलाओं को पसंद आ जाता है. दोनों ही इसे लेने के लिए उतावली हो जाती है. देखते ही देखथे बात मारपीट तक पहुंच जाती है और सेल में हो हल्ला गूंज उठता है. इस नजारे को देख वहां मौजूद हर कोई हिल जाता है.
सूट के पीछे हुई लड़ाई-