Man Ate Snake Alive : जिंदा सांप को Fanta के साथ चबा-चबाकर खा गया ये युवक, फिर जो हुआ..., यहाँ देखें पूरा मामला...
Man Ate Snake Alive: This young man chewed and ate a live snake with Fanta, then what happened..., see the whole matter here... Man Ate Snake Alive : जिंदा सांप को Fanta के साथ चबा-चबाकर खा गया ये युवक, फिर जो हुआ..., यहाँ देखें पूरा मामला...




Man Ate Snake Alive :
नया भारत डेस्क : उत्तराखंड से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जिसमें हल्द्वानी के लालकुआं के नगीना में जहां अतिक्रमण हटाने के दौरान निकले सांप को एक युवक ने चबा-चबा कर खा लिया. इतना ही नहीं इस आदमी ने जिंदा सांप को फैंटा के साथ बड़े चाव से खाया. इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. गनीमत रही कि सांप का जहर युवक के शरीर में नहीं गया और युवक की जान बच गई. (Man Ate Snake Alive)
नशे की हालत में था शख्स
लोगों का कहना है कि जिस दौरान युवक ने सांप को खाया, वह नशे की हालत में था और थोड़ी ही देर में सांप की मौत हो गई. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन विभाग और पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. वन क्षेत्राधिकारी गोला रेंज चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि जिंदा सांप को चबाकर खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद वीडियो की जांच पड़ताल की गई तो मामला लालकुआं नगीना कॉलोनी का पाया गया. (Man Ate Snake Alive)
वन विभाग और पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच पड़ताल में पता चला कि रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान सांप निकला, जहां युवक नशे की हालत में सांप को मुंह से चबाता हुआ देखा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जांच में पता चला कि युवक का नाम कमलेश है, जो नागिन कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ हल्द्वानी रेंज में वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने आरोपी को लालकुआं स्थित बजरी कंपनी से गिरफ्तार किया है. (Man Ate Snake Alive)