Heart wrenching video : क्या ऐसे स्विमिंग पूल में नहाने की हिम्मत करेंगे आप? वीडियो देख हैरान हो जायेंगे आप...

Heart wrenching video: Would you dare to take a bath in such a swimming pool? You will be surprised to see the video... Heart wrenching video : क्या ऐसे स्विमिंग पूल में नहाने की हिम्मत करेंगे आप? वीडियो देख हैरान हो जायेंगे आप...

Heart wrenching video : क्या ऐसे स्विमिंग पूल में नहाने की हिम्मत करेंगे आप? वीडियो देख हैरान हो जायेंगे आप...
Heart wrenching video : क्या ऐसे स्विमिंग पूल में नहाने की हिम्मत करेंगे आप? वीडियो देख हैरान हो जायेंगे आप...

Heart wrenching video:

 

स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में आप कभी न कभी नहाए तो होंगे ही. एक समय था जब गांवों में लोग तालाब, पोखर और नदी आदि में नहाते थे, लेकिन अब इनकी जगह स्विमिंग पूल ने ले ली है. हालांकि वो बात अलग है कि स्विमिंग पूल गांवों में नहीं बल्कि आमतौर पर शहरों में ही देखने को मिलते हैं. दिल दहला देने वाले इस वीडियो (Shocking Video) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sprts नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि 'क्या आप जंप करेंगे?'. इस वीडियो को अब तक 11.9 मिलियन यानी 2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. (Heart wrenching video)

ब तो लोग शहरों में अगर फ्लैट भी खरीद रहे हैं तो बाकी सुविधाओं के साथ-साथ ये भी जरूर देखते हैं कि सोसाइटी में स्विमिंग पूल है या नहीं. यह आजकल के लोगों को शौक बन चुका है. इसीलिए अब तो बड़े-बड़े होटलों में भी स्विमिंग पूल बनाए जाने लगे हैं, पर सोशल मीडिया पर आजकल एक स्विमिंग पूल का बेहद ही खतरनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नहाने की हिम्मत बहुत कम ही लोग कर पाएंगे. (Heart wrenching video)

दरअसल, इस स्विमिंग पूल में नहाने के लिए हिम्मत की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है. अगर आप ऊंचाई से डरते नहीं हैं, तो ही इस स्विमिंग पूल में नहा पाएंगे, वरना यहां नहाना सबके बस की बात नहीं है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ऊंची इमारत से अचानक ही दौड़कर नीचे छलांग लगा देता है. पहले तो लगता है कि वह कोई खतरनाक स्टंट कर रहा है, लेकिन जैसे ही वह नीचे स्विमिंग पूल में कूदता है, सब समझ में आ जाता है. अब भला ऐसे स्विमिंग पूल में कौन नहाता है, ये बड़े ही आश्चर्य की बात है. इस वीडियो को देख कर ही लोगों की सांसें अटक जाएं, तो सोचिए कि इस खतरनाक स्विमिंग पूल में नहाने की हिम्मत भला कौन करेगा. हालांकि जान हथेली पर रख कर लोग नहा ही रहे हैं. (Heart wrenching video)

देखें वीडियो:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

 

दिल दहला देने वाले इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sprts नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि ‘क्या आप जंप करेंगे?’. इस वीडियो को अब तक 11.9 मिलियन यानी 2 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 1 लाख 93 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है कि यह नजारा लाइव देखना अविश्वसनीय था, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं कूद पाऊंगा. यह पागलपन है’. (Heart wrenching video)