लब्जी के आश्रित ग्राम लेदराडा़ड़ में उपस्वास्थ्य केंद्र खुलवाए जाने की मांग ग्रामीणों ने की है।




लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर विकासखंड के सीमावर्ती क्षेत्र लब्जी के आश्रित ग्राम लेदराडा़ड़ में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोग वर्षों से निवासरत हैं यहां के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है इन ग्रामीणों के द्वारा बताए अनुसार घर में यदि गर्भवती एवं प्राथमिक की इलाज कराने के लिए हमें मात्र एक लखनपुर ही सुविधा है जो यहां से 40 किलोमीटर से ऊपर है रात में या बहुत इमरजेंसी में यहां लोगों को बचना मुश्किल सा हो जाता है इस पर क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि यदि इस क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र रहता तो कुछ हद तक स्वाग सुविधा उपलब्ध होती जिससे जामा दाढ़ केसरा एवं सेमरा के ग्रामीणों को भी इस उप स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ सुविधा का लाभ मिल पाता।हालांकि यहां वर्तमान में बिजली भी उपलब्ध नहीं है जिस से लेकर रात के अंधेरे में स्वास्थ सुविधा को लेकर काफी परेशानी इन पिछड़ी विशेष जनजाति को होता है ग्रामीणों का नाम उपसरपंच मनी प्रसाद यादव सहोदर राम शिवमंगल श्री राम अशोक रूद्र शिवलाल बुध ना निर्मल कालीचरण वह अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।