निगम की गारंटी भी अब हो रही जुमला साबित : आयुष मोहंती, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष

निगम की गारंटी भी अब हो रही जुमला साबित : आयुष मोहंती, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष
निगम की गारंटी भी अब हो रही जुमला साबित : आयुष मोहंती, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष

निगम की गारंटी भी अब हो रही जुमला साबित

आलोक छः माह पूर्व नयापारा सड़क का

जगदलपुर : आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष आयुष मोहंती ने भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी पर कटाक्ष करते हुए बोल रहें हैं कि निगम गारंटियों पर नहीं बल्कि जुमले से चल रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष मोहंती ने एक बार फिर कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिसे गारंटी बोलती है वह जुमला साबित होती है यह स्वयं जनता को भम्र में डालते हैं अब यह बताएं भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी नयापारा सड़क मार्ग की जो गारंटी दी थी क्या वह जुमला साबित हो रहा है।

विगत कई दिनों से भाजपा प्रवक्ता व निगम के राजस्व सभापति आलोक अवस्थी महापौर सफीरा साहू को बचाने का कुत्सित प्रयास कर रहें हैं जबकि वह स्वयं अपने वार्ड के काम तक नहीं करा पा रहें हैं। अब वह फिर 500 मीटर नाले की गारंटी दे रहें या वह भी नयापारा सड़क की तरह जुमला साबित होगा।