बस्तर जिला के दरभा ब्लॉक कपानार गांव के बुजुर्ग महिला को जात धर्म के नाम पर घर मे घुसकर उल्टा कुल्हाड़ी करके पीठ पर, जांघो पर,जानवरो जैसा मारना निंदनीय कृत्य हो शक्त से शक्त कानूनी कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी /आप नेता




बस्तर जिला के दरभा ब्लॉक कपानार गांव के बुजुर्ग महिला को जात धर्म के नाम पर घर मे घुसकर उल्टा कुल्हाड़ी करके पीठ पर, जांघो पर,जानवरो जैसा मारना निंदनीय कृत्य हो शक्त से शक्त कानूनी कार्यवाही - नरेन्द्र भवानी /आप नेता
बस्तर शांति का टापू इलाका हैँ, बावजूद जात धर्म के नाम पर बुजुर्ग महिला को घर मे घुस के बेदम पिटाई करका गैर कानूनी कृत्य हो कार्यवाही बना रहें कानून व्यवस्था - नरेन्द्र भवानी /आप नेता
जगदलपुर : मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष व जगदलपुर विधानसभा के प्रत्यासी नरेन्द्र भवानी ने जारी विज्ञप्ति मे काहा हैँ की कल दिनांक 14 फ़रवरी को संध्या लगभग 4:00 बजे दरभा ब्लॉक के गांव कपानार अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला को उसके घर मे घुस कर मसीही ईसाई धर्म मानते हो कहकर टंगीया को उल्टा कर बेदम पिटाई उक्त आदमी द्वारा किया गया पीठ और जांघो मे इतना मारा महिला को की उनके शरीर मे लाल लाल रोल तक फोटो मे देखा जा सकता हैँ यह कृत्य बेहद ही निंदनीय हैँ कानून को बेखौफ हाथ मे लेने जैसा कृत्य हैँ जो बिलकुल भी ठीक नहीं ऐसे मे अपराध करने वाले कानून को मानेंगे कैसे, ऊपर कानून व्यवस्था भी बिगड़ेगा लोगो का संविधानिक हक अधिकार को छिनने जैसा कृत्य हैँ यह मामले मे तत्काल पोलिस प्रशासन को संज्ञान लेकर कार्यवाही कर बुजुर्ग महिला को न्याय दिलाने का करें काम !
वही भवानी ने कहा हैँ,की कल 14 जनवरी रात्रि को घटना की जानकारी परिवार पीड़ितों द्वारा मुझे दिया गया जिसके बाद सुबह पीड़ित परिवार को सम्बंधित थाना मे शिकायत दर्ज कराने हेतु सलाह दिया गया हैँ, दरभा ब्लॉक दरभा के कपानार गांव की बुजुर्ग महिला जिसका नाम मटली कवासी उम्र 50 वर्ष हैँ जिसके साथ यह घटना घटा हैँ,बस्तर पोलिस यह घटना को गंभीरता से लेते हुवे पीड़ित महिला को न्याय दिलाने का कष्ट करें !