CG:हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार,मामला तेंदुवा नयापारा का




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:दिनांक 05.11.2021 को प्रार्थी टोमन पटेल पिता रोहित पटेल उम्र 29 साल साकिन तेंदुआ नयापारा अपने किराना दुकान के सामने फटाका लगाकर बेच रहा था, कि उक्त आरोपीगण एक राय होकर उसके दुकाने के सामने 11/30 बजे फटाका फोड रहे थे, मना करने पर गोविन्द पटेल अपने हाथ डंडा से एवं बाकी लोग अपने हाथ मुक्का से मारपीट करने की रिपोर्ट पर थाना साजा में अपराध क्रमांक 495/2021 भादवि 294,506बी,323,34, भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया। जिस पर वरिष्ट अधिकारियो के द्वारा थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह को आरोपीगणो की पता तलास कर तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।
प्रकरण में विवेचना दौरान डाक्टर साहब के क्युरी रिपोर्ट के आधार पर रोहित के आयी चोट गंभीर प्रकृति का होने से प्रकरण में धारा 325,307 भादवि जोड़ी गई। प्रकरण में विवेचना के दौरान पता तलाश करने पर आरोपीगण अपने सकुनत मे नही मिला आरोपीगण अपने गिरफ्तारी के डर से फरार थे मुखबीर से सूचना मिली की प्रकरण सदर के आरोपीगण ग्राम बिरोडा थाना धमधा के नाले के पास रूके है एवं वही पर खुले स्थान पर खाना बना रहे है, कि सूचना थाना साजा स्टाफ रवाना होकर ग्राम बिरोडा गया
मुखबीर के बताये अनुसार स्थान पर आरोपीगण मिले जिन्हे थाना लेकर आये। आरोपीगण 01. गोविन्दा पटेल पिता नारायण पटेल उम्र 27 साल, 02.नारायण पटेल पिता जगतराम पटेल उम्र 48 साल, 03 संजू पटेल पिता मंगलराम पटेल उम्र 30 साल, 04.राजेश पटेल पिता रामावतार पटेल उम्र 32 साल सभी साकिनान ग्राम तेंन्दुवा नयापारा थाना साजा जिला बेमेतरा को दिनांक 04.12.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह, प्रधान आरक्षक अनुपम शर्मा,आरक्षक इंदरमन निषाद,नागेश ठाकुर एवं थाना साजा के समस्त स्टाफ का योगदान रहा।