CG:नेक पहल बेमेतरा पुलिस जवान संदीप साहू ने खोला जन सहयोग से सात दिवसीय शरबत स्टाल..समृद्धि विहार कालोनी में




संजु जैन:7000885784
बेमेतरा:पुलिस जवान संदीप साहू ने समृद्धि विहार में जन सेवकों के सहयोग से खोला सात दिवसीय शरबत स्टाल,, पुलिस जवान ने बताया कि मेरे द्वारा थाना बेमेतरा के पास शीतल प्याऊ घर खोला गया है, वहां पर भी शरबत की व्यवस्था आसपास के सेवाभावी व्यापारी युवा साथियों के माध्यम से लगातार सहयोग प्राप्त होने पर प्रतिदिन शरबत की व्यवस्था की जा रही है, उसी प्रकार युवा साथी समृद्धि विहार के जन सेवकों के द्वारा जनहित में निर्णय लिया गया की भीषण गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों को गर्मी से निजात दिलाने ठंडी शरबत की व्यवस्था 7 दिन के लिए किया जाना है ,जिस पर जनसेवको के सहयोग से सात दिवसीय शरबत स्टाल समृद्धि विहार गेट के सामने लगाया गया है,, संदीप साहू ने बताया की इस मानव हित कार्य में आम जनता युवा साथी बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे है, आने वाले दिनों में और भी बड़े स्तर पर जनसेवको के साथ मिलकर सामाजिक हित में आम जनता से मिलकर नेक काम किया जावेगा,, इस शुभारंभ में अवसर पर समरी धार के समृद्धि विहार से जन सहयोगी भाई डोमेंद्र पांडे, संदीप यादव ,गजपाल साहू ,प्रदीप वर्मा ,मनोज शर्मा सोनालिका ट्रैक्टर्स ,अवधेश पटेल, मनोज शुक्ला, रुपेश पांडे, धर्मेंद्र देवांगन शशांक भाई, उमेश राजपूत ,नेम सिंह, संदीप साहू, कुंजराम गेंद्रे का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है