Petrol Diesel Price Today: देशभर में आज से लागू हुआ पेट्रोल-डीजल के नए दाम…क्या फिर से सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल?...यहां जानें आपके शहर का ताजा रेट.....
Petrol Diesel Price Today : देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने शुक्रवार, 3 जून के लिए पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की नई कीमतें जारी कर दी हैं. आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. petrol diesel price today petrol diesel latest price today




petrol diesel price today petrol diesel latest price today
Petrol Diesel Price Today : देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने शुक्रवार, 3 जून के लिए पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की नई कीमतें जारी कर दी हैं. आज भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. आपको बता दें कि देशभर में 22 मई से पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol Rate Today) स्थिर हैं. बताते चलें कि केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल और डीजल पर वसूले जाने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था, जिसके बाद 22 मई से देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम 7 रुपये से लेकर 9.50 रुपये प्रति लीटर तक कम हो गए थे. केंद्र सरकार के ऐलान के बाद कुछ राज्यों ने भी अपने स्तर पर पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया था.(petrol diesel price today petrol diesel latest price today)
दिल्ली में आज पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 111.35 रुपए और डीजल का दाम 97.28 रुपए है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए और डीजल की कीमत 94.24 रुपए है. वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 106.03 और डीजल का दाम 92.76 रुपए प्रति लीटर है.(petrol diesel price today petrol diesel latest price today)
जानिए देश के बड़े शहरों में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम :
शहर | पेट्रोल के दाम रुपये प्रति लीटर | डीजल के दाम रुपये प्रति लीटर |
दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
मुंबई | 111.35 | 97.28 |
कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
बेंगलुरू | 101.94 | 87.89 |
हैदराबाद | 109.66 | 97.82 |
पटना | 107.24 | 94.04 |
भोपाल | 108.65 | 93.90 |
जयपुर | 109.46 | 94.61 |
लखनऊ | 96.57 | 89.76 |
तिरुवनंतपुरम | 107.87 | 96.67 |
इधर SBI रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यों के पास अभी भी वैट में कटौती का स्पेस बचा हुआ है. ऐसे में राज्य सरकारें औसतन पेट्रोल पर 2 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर वैट में कटौती कर सकती हैं. इस कटौती के बावजूद उनके ऑयल रेवेन्यू कलेक्शन पर किसी तरह का असर नहीं होगा.(petrol diesel price today petrol diesel latest price today)
इन राज्यों ने घटाया वैट :
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद महाराष्ट्र, राजस्थान, केरल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने वैट में कटौती की है.(petrol diesel price today petrol diesel latest price today)
शेयरखान (Sharekhan) के कैपिटल मार्केट स्ट्रैटिजी प्रमुख गौरव दुआ ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में पांच प्रमुख कंपोनेंट होते हैं. बेस प्राइस, किराया, एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और VAT. वैल्यु ऐडेड टैक्स यानी वैट का कैलकुलेशन बेस प्राइस, किराया, एक्साइज ड्यूटी और डीलर कमीशन के आधार पर होता है.(petrol diesel price today petrol diesel latest price today)