LIC IPO : जल्द खत्म होगा निवेशकों का इंतजार, एलआईसी आईपीओ लाने की तारीख पर इस हफ्ते हो सकता है फैसला,पढ़े…
LIC IPO Update may be decided this week LIC IPO Update : एलआईसी में पांच फीसदी हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर की बिक्री पहले मार्च में होने वाली थी लेकिन भू-राजनीतिक तनाव (Geopolitical tension) के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था.




LIC IPO Update : एलआईसी में पांच फीसदी हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर की बिक्री पहले मार्च में होने वाली थी लेकिन भू-राजनीतिक तनाव (Geopolitical tension) के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था.
LIC IPO Update :: सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को लाने की तारीख पर इस हफ्ते के भीतर निर्णय ले सकती है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. (LIC IPO Update)(एलआईसी में पांच फीसदी हिस्सेदारी या 31.6 करोड़ शेयर की बिक्री पहले मार्च में होने वाली थी लेकिन भू-राजनीतिक तनाव (Geopolitical tension) के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था. सरकार के पास सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास नए दस्तावेज दाखिल किए बिना जीवन बीमा निगम (LIC) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) लाने के लिए 12 मई तक का समय है.(LIC IPO Update date may be decided this week ) (LIC IPO Update)
आईपीओ के लिए 12 मई तक का वक्त :
एक अधिकारी ने बताया कि, ‘‘आईपीओ कब लाया जाए इस बारे में फैसला इस हफ्ते लिया जा सकता है.’’ अंतरराष्ट्रीय मूल्यांकन कंपनी मिलीमैन एडवाइजर्स द्वारा एलआईसी का अंतर्निहित मूल्य (Embedded value) निकाला गया है. 30 सितंबर, 2021 तक कंपनी का अंतर्निहित मूल्य 5.4 लाख करोड़ रुपये था. (LIC IPO Update)अंतर्निहित मूल्य बीमा कंपनी में शेयरधारकों के एकीकृत मूल्य के आधार पर निकाला गया है. अगर सरकार 12 मई तक आईपीओ नहीं ला पाती है, तो उसे दिसंबर तिमाही के नतीजे बताते हुए सेबी के पास नए कागजात दाखिल करने होंगे.(LIC IPO Update)
हर मिनट बेच डाली 41 इंश्योरेंस पॉलिसी :
आईपीओ की तैयारी कर रही देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) ने वित्त वर्ष 2022 में भारत में 2 करोड़ 17 लाख पॉलिसी बेची है यानी हर मिनट LIC की तरफ से 41 पॉलिसी बेची गई है. (LIC IPO Update)वित्त वर्ष 2023 में फर्स्ट ईयर प्रीमियम 8 परसेंट बढ़कर 2 लाख करोड़ के करीब यानी 1 लाख 98 हजार करोड़ रुपए दर्ज किया गया. 23 प्राइवेट कंपनियों के बावजूद भी न्यू बिजनेस प्रीमियम में एलआईसी (Life Insurance Corporation) का मार्केट शेयर 64 परसेंट पर बना हुआ है लेकिन पिछले दो सालों में न्यू बिजनेस प्रीमियम के मार्केट शेयर में गिरावट देखने को मिली है.(LIC IPO Update)