PM Kisan Yojana : पीएम क‍िसान योजना 11वीं किस्त के ल‍िए अभी चेक करें खाता, ये ल‍िखा हो तो समझे आने वाला है पैसा……

PM Kisan Yojana: Check the account now for the 11th installment of PM Kisan Yojana, if this is written, then the money is going to come. PM Kisan Yojana : पीएम क‍िसान योजना 11वीं किस्त के ल‍िए अभी चेक करें खाता, ये ल‍िखा हो तो समझे आने वाला है पैसा.

PM Kisan Yojana : पीएम क‍िसान योजना 11वीं किस्त के ल‍िए अभी चेक करें खाता, ये ल‍िखा हो तो समझे आने वाला है पैसा……
PM Kisan Yojana : पीएम क‍िसान योजना 11वीं किस्त के ल‍िए अभी चेक करें खाता, ये ल‍िखा हो तो समझे आने वाला है पैसा……

PM Kisan Yojana Latest update :

 

PM Kisan Samman Nidhi 11th Installment : पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की 11वीं क‍िस्‍त के ल‍िए कई राज्‍य सरकारों की तरफ से अप्रूवल दे द‍िया गया है. इसके ल‍िए आप अपने खाते में जाकर स्‍टेटस चेक कर सकते हैं. सरकार की तरफ से क‍िसानों की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि में सुधार करने के ल‍िए शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi) की 10 क‍िस्‍त क‍िसानों के खाते में आ चुकी हैं. अब क‍िसानों को इसकी 11वीं क‍िस्‍त का इंतजार है. 11वीं क‍िस्‍त के अप्रैल से जुलाई के बीच में आने की उम्‍मीद है. इस योजना के तहत देशभर से करीब 12.5 करोड़ क‍िसानों का रज‍िस्‍ट्रेशन हो रखा है. (PM Kisan Yojana) 

राज्‍य सरकार से भी अप्रूवल जरूरी :

11वीं क‍िस्‍त के ल‍िए केंद्र सरकार और राज्‍य सरकारों की तरफ से लगातार प्रक्र‍िया चल रही है. इस योजना की क‍िस्‍त पैसे में ट्रांसफर होने से पहले राज्‍य सरकार भी अप्रूवल जरूरी होता है. 11वीं किस्त के लिए कुछ राज्य सरकारों ने अप्रूवल द‍िया है. कुछ ने अभी इस पर अप्रूवल नहीं द‍िया है. ऐसे में जरूरी है क‍ि आप बीच-बीच में अपना स्‍टेटस चेक करते रहे.(PM Kisan Yojana) 

एक साथ 22 हजार करोड़ किए जाएंगे ट्रांसफर : 

एक अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत करीब 11 करोड़ किसानों का डाटा वेरीफाई हो चुका है। किसानों को ई-केवाईसी करवाने को कहा गया है। इस योजना के तहत इस योजना में 22 हजार करोड़ रुपए एक साथ किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे। इसलिए आपको किस्त मिलने से पहले अपना रिकार्ड चेक कर लेना चाहिए ताकि आपको किस्त मिलने में कोई परेशानी नहीं आए। (PM Kisan Yojana) 

चेक करते रहे स्‍टेटस :

पीएम क‍िसान की वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने पर आपको अलग-अलग स्टेटस द‍िखाई देंगे. इन स्‍टेटस का अलग-अलग मतलब होता है. ऐसे में आप इन्‍हें पढ़कर अपनी क‍िस्‍त का स्‍टेटस जान सकते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आप अपना रिकार्ड चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए तरीके को अपनाना होगा, जो इस प्रकार से है :  

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा.
  • यहां होम पेज पर दांयी ओर फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा। इसमें बेनिफिशियरी स्टेट्स पर क्लिक करना है.
  • इसमें आधार नंबर डालकर आप अपना रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। यदि कोई दिक्कत होगी तो उसमें पता चल जाएगा और यदि कोई दिक्कत नहीं है तो पिछली किस्त का पैसा आया दिखेगा.
  • फार्मर कॉर्नर मेें ही बेनिफिशियरी लिस्ट वाले कॉलम में क्लिक करके आप लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है. (PM Kisan Yojana) 

स्‍टेटस और उनके मतलब : 

1. Waiting For Approval By State— राज्य सरकार से अप्रूवल नहीं आया है. 
2. Request For Transfer— इसका मतलब राज्य की तरफ से लाभार्थी का डेटा चेक कर लिया गया है 3. और केंद्र से राश‍ि ट्रांसफर करने के ल‍िए अनुरोध किया गया है.
3. FTO is Generated and Payment Confirmation is Pending : फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है, कुछ दिन में आपके अकाउंट में रकम ट्रांसफर हो जाएगी. (PM Kisan Yojana) 

31 मई से पहले e-KYC कराना जरूरी :

पीएम किसान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में केंद्र सरकार की तरफ से लाभार्थी क‍िसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये भेजे जाते हैं. यह रकम हर चार महीने पर दो-दो हजार की समान क‍िस्‍त में भेजी जाती है. पांच राज्‍यों के चुनाव से पहले जनवरी में 10वीं क‍िस्‍त आई थी. अब 11वीं क‍िस्‍त के ल‍िए सरकार ने ई-केवाईसी जरूरी कर द‍िया है. पहले 31 मार्च तक e-KYC कराने का न‍िर्देश था. लेक‍िन अब इसकी अंत‍िम त‍िथ‍ि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है. (PM Kisan Yojana) 

कब आएंगे खाते में पैसे : 

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 11वीं क‍िस्‍त का पैसा 14-15 मई के करीब बैंक अकाउंट में आ सकता है. साल 2021 में भी 15 मई को ही पैसा भेजा गया था. कुछ राज्‍य सरकार की तरफ से क‍िसानों का र‍िक्‍वेस्‍ट फॉर ट्रांसफर (RFT) साइन हो गया है. इसका मतलब है राज्‍य की तरफ से पैसा ट्रांसफर करने के ल‍िए र‍िक्‍वेस्‍ट भेजी गई है. (PM Kisan Yojana) 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में कब-कब मिली किसानों को किस्तें :

अब तक इस योजना में किसानों को 10 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और 11वीं किस्त आना बाकी है। किसानों को इस योजना में जारी की गई किस्तों का विवरण इस प्रकार से है :

  • पीएम किसान योजना पहली किस्त    –     फरवरी 2019 में जारी की गई थी.
  • पीएम किसान योजना दूसरी किस्त    –     2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी.
  • पीएम किसान योजना तीसरी किस्त   –     अगस्त में जारी की गई थी.
  • पीएम किसान योजना चौथी किस्त     –       जनवरी 2020 में जारी की गई.
  • पीएम किसान योजना 5वीं किस्त      –       1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई.
  • पीएम किसान योजना छठी किस्त      –       1 अगस्त से पैसा आना शुरू.
  • पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त  – 25 दिसंबर 2020 को जारी की गई.
  • पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त  – 14 मई 2021 को जारी की गई.
  • पीएम किसान योजना की नौवीं किस्त     –   9 अगस्त 2021 को जारी की गई.
  • पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त    –   1 जनवरी 2022 को जारी की गई.

योजना से जुड़ी कोई भी समस्या के लिए किसान सीधे मंत्रालय से कर सकते हैं संपर्क :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संंबंधित यदि किसानों को कोई दिक्कत है तो किसान सीधे केंद्रीय कृषि मंत्रालय से भी संपर्क कर सकते हैं. किसानों की सुविधा के लिए पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर दिया गया है. किसान हेल्पलाइन नंबर 155261 और 011-24300606 पर फोन करके शिकायत कर सकते हैं. आपकी समस्या का समाधान होगा. (PM Kisan Yojana)