Shiv Kumar Subramaniam Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर का निधन.... बेटे की मौत के दो महीने बाद ही दुनिया को कहा अलविदा... इस फिल्म में निभाया था आलिया भट्ट के पिता का किरदार.... मनोरंजन जगत में शोक की लहर.....

Shiv Kumar Subramaniam Death famous actor dies goodbye world death son played role Alia Bhatt father film Wave mourning entertainment world Shiv Kumar Subramaniam Death: एक्टर के निधन की जानकारी फिल्म निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने ट्वीट कर दी, उन्होंने शिव कुमार के प्रति अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की है. एक्टर का अंतिम संस्कार आज ही मुंबई के अंधेरी वेस्ट में होगा.

Shiv Kumar Subramaniam Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर का निधन.... बेटे की मौत के दो महीने बाद ही दुनिया को कहा अलविदा... इस फिल्म में निभाया था आलिया भट्ट के पिता का किरदार.... मनोरंजन जगत में शोक की लहर.....
Shiv Kumar Subramaniam Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर का निधन.... बेटे की मौत के दो महीने बाद ही दुनिया को कहा अलविदा... इस फिल्म में निभाया था आलिया भट्ट के पिता का किरदार.... मनोरंजन जगत में शोक की लहर.....

famous actor dies

 

 

Shiv Kumar Subramaniam Death: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और स्क्रीनराइटर शिव कुमार सुब्रमण्यम (Shiv Kumar Subramaniam death) का देर रात निधन हो गया है। अभिनेता के निधन की खबर सामने आते ही पूरे फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। एक्टर के निधन की जानकारी फिल्म निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने ट्वीट कर दी। उन्होंने शिव कुमार के प्रति अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की है। एक्टर का अंतिम संस्कार आज ही मुंबई के अंधेरी वेस्ट में होगा। इस खबर पर दुख जाहिर करते हुए बीना सरवर ने ट्वीट किया। (Shiv Kumar Subramaniam Death)

 

 

उन्होंने लिखा 'बहुत ही दुखद खबर। बेटे जहान की मौत के ठीक दो महीने बाद ही उनका निधन हो गया। उनके बेटे जहान को ब्रेन ट्यूमर था। 16वें बर्थडे से पहले ही उसकी मौत हो गई।' जानकारी की मुताबिक सुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार 11 अप्रैल, सोमवार को सुबह 11 बजे मोक्षधाम हिंदू श्मशानभूमि में किया जाएगा। शिव कुमार सुब्रमण्यम आखिरी बार बीते साल आई फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में नजर आए थे। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में थीं। इसके अलावा अभिनेता कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुके हैं। Shiv Kumar Subramaniam Death

 

 

साथ ही वह कुछ फिल्मों का स्क्रीनप्ले भी लिख चुके हैं। अपने शानदार करियर के दौरान, उन्हें परिंदा के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी के लिए सर्वश्रेष्ठ कहानी से सम्मानित किया गया। इनके अलावा शिव कुमार '2 स्टेट्स', 'तीन पत्ती', 'प्रहार' और रानी मुखर्जी स्टारर 'हिचकी' में भी नजर आए थे। शिव कुमार सुब्रमण्यम ने टीवी शो 'मुक्ति बंधन' में भी काम किया था। एक्टर ने विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म 'परिंदा' और सुधीर मिश्रा की फिल्म 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' का स्क्रीनप्ले लिखा था। Shiv Kumar Subramaniam Death