LIC IPO 2022 : एसबीआई के साथ खोले कमाई वाला एकाउंट फ्री में खुलवाएं डीमैट और ट्रेडिंग खाता, योनो के जरिए ऑफर में कर सकते हैं निवेश.

LIC IPO: Open earning account with SBI, open demat and trading account for free, you can invest in offers through YONO. LIC IPO : एसबीआई के साथ खोले कमाई वाला एकाउंट फ्री में खुलवाएं डीमैट और ट्रेडिंग खाता, योनो के जरिए ऑफर में कर सकते हैं निवेश.

LIC IPO 2022 : एसबीआई  के साथ खोले कमाई वाला एकाउंट फ्री में खुलवाएं डीमैट और ट्रेडिंग खाता, योनो के जरिए ऑफर में कर सकते हैं निवेश.
LIC IPO 2022 : एसबीआई के साथ खोले कमाई वाला एकाउंट फ्री में खुलवाएं डीमैट और ट्रेडिंग खाता, योनो के जरिए ऑफर में कर सकते हैं निवेश.

LIC IPO 2022 :

 

LIC के IPO खुलने में कुछ ही दिन बचे हैं. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट एसबीआई (SBI) अगले सप्ताह सबसे बड़े बीमाकर्ता एलआईसी के मेगा आईपीओ (LIC IPO) के लॉन्च से पहले ग्राहकों को योनो (YONO) पर डीमैट और ट्रेडिंग खाते (Demat and trading accounts) खोलने के लिए प्रेरित कर रहा है. एसबीआई ने ट्वीट में कहा, आज ही अपनी निवेश यात्रा शुरू करें. ट्वीट में, एसबीआई ने कहा, SBI सिक्योरिटीज के साथ अपने निवेश को सही तरीके से बढ़ावा दें. आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ 4 मई, 2022 को ओपन होगा और 9 मई, 2022 को बंद होगा. 2 मई को इश्यू एंकर निवेशकों के लिए खुलेगा. (LIC IPO 2022)

 

एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा, YONO पर अपना डीमैट और ट्रेडिंग खाता अब बिना अकाउंट ओपनिंग चार्जेज के खोलें. DP AMC को पहले वर्ष के लिए पूरी तरह से माफ कर दिया गया है. अब योनो डाउनलोड करें.

एसबीआई ने पहले एसबीआई सिक्योरिटीज डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट के माध्यम से LIC IPO में निवेश के लिए एक अधिसूचना जारी की थी. हालांकि, अपना निवेश शुरू करने के लिए ग्राहकों को कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. (LIC IPO 2022)

बिना अकाउंट ओपनिंग चार्ज दिए खुलवाएं खाता : (LIC IPO 2022)