स्कूल बंद: आफत बनकर बरसे मेघ... स्कूल रहेंगे बंद... निर्देश जारी... कर्मचारियों से 'वर्क फ्रॉम होम' करने की अपील....

schools will remain closed, Appeal to employees to work from home, Heavy rain डेस्क. गुरुग्राम में नया और पुराना शहर जलमग्न हो गया. खराब मौसम के चलते आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुग्राम के सभी कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों के कर्मचारियों से घर पर काम करने के लिए अपील की है. मानसून अपनी विदाई से पहले आफत बनरकर बरसा. भादो महीने में बदरा सावन की तरह झूमकर बरसे. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से कल स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. कई जिलों के जिलाधिकारों ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है. 

स्कूल बंद: आफत बनकर बरसे मेघ... स्कूल रहेंगे बंद... निर्देश जारी... कर्मचारियों से 'वर्क फ्रॉम होम' करने की अपील....
स्कूल बंद: आफत बनकर बरसे मेघ... स्कूल रहेंगे बंद... निर्देश जारी... कर्मचारियों से 'वर्क फ्रॉम होम' करने की अपील....

schools will remain closed, Appeal to employees to work from home, Heavy rain

 

डेस्क. गुरुग्राम में नया और पुराना शहर जलमग्न हो गया. खराब मौसम के चलते आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने गुरुग्राम के सभी कॉर्पोरेट और निजी संस्थानों के कर्मचारियों से घर पर काम करने के लिए अपील की है. मानसून अपनी विदाई से पहले आफत बनरकर बरसा. भादो महीने में बदरा सावन की तरह झूमकर बरसे. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से कल स्कूलों में अवकाश घोषित किया है. कई जिलों के जिलाधिकारों ने इस बारे में नोटिफिकेशन जारी किया है. 

 

मौसम विभाग के बारिश को लेकर हाई अलर्ट के बाद गौतम बुद्ध नगर में अलर्ट जारी किया गया है. जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने 23 तारिक को 1 से 8 तक सभी बोर्ड के विद्यालय को बंद रहने का आदेश दिया है. कानपुर जिलाधिकारी विशाख द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में भारी वर्षा के दृष्टिगत जनपद कानपुर नगर में कक्षा 1 से 12 तक के समस्त बोर्डो द्वारा संचालित सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में कल दिनांक 23.09.2022 को अवकाश घोषित किया जाता है.

 

फ़िरोज़ाबाद में बारिश के चलते कल दिनांक 23.9.22 को 8th तक के स्कूलों की छुट्टी रहेंगी. ये जानकारी BSA अंजलि अग्रवाल ने दी है. आगरा ताजनगरी में विद्यालयों में दो दिन अवकाश घोषित. बीएसए ने नर्सरी से कक्षा आठ के विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए. ताजनगरी में भारी बारिश और जलभराव के कारण फैसला लिया. 23 से 24 सितंबर तक अवकाश घोषित किया गया है. जिलाधिकारी के अनुमोदन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश दिए हैं. 

 

राजकीय माध्यमिक और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय भी 23 24 को बंद रहेंगे. अलीगढ़ में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह जगह-जगह पानी भर गया है. पूरा शहर पानी से लबालब है. हालत ये है कि लोगों का आना-जाना तक मुश्किल हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिसे देखते हुए जनपद में सभी स्कूलों में 23 और 24 सितंबर को अवकाश का एलान किया गया है.

 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है. सुबह शुरू हुई बरसात ने रात-होते होते साइबर सिटी का सूरत ए हाल बिगाड़ कर रख दिया. शहर की कोई ऐसी सड़क नहीं बची जहा बरसाती पानी खड़ा न हुआ हो. कुछ इलाकों में दो से तीन फिट पानी जमा होने से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. भारी बारिश के अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए नोएडा में डीएम ने स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं. 

 

मौसम विभाग के 23 सितंबर को भारी बारिश के अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने जनपद गौतम बुद्ध नगर में कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए हैं. जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि जनपद में 23 सितंबर को कक्षा एक से कक्षा 8 तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय बंद रहेंगे. वहीं गुरुग्राम में 23 सितंबर को भारी बारिश के मद्देनजर ज़िले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है ताकि यातायात की भीड़ से बचा जा सके और मरम्मत कार्य किया जा सके.