दूसरी महिला संग पकड़ाया पति: गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पति... पत्नी ने पकड़ा... पति पर चप्पलों की बरसात... होटल में हाई वोल्टेज ड्रामा... फिर जो हुआ... VIDEO वायरल....
Husband and girlfriend caught romancing in hotel, wife beat him with slippers, High voltage drama in hotel, VIDEO viral डेस्क। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक होटल में घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रोमांस करते रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद उसने दोनों को चप्पल से खूब पीटा। मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है। जब बंद कमरे में शख्स महिला के साथ रोमांस कर रहा था तो अचानक से उसकी पत्नी वहां आ धमकी। पति को किसी दूसरी औरत के साथ देखते ही वह बौखला गई और चप्पल उतारकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पत्नी ने पति के साथ-साथ उस महिला को भी चप्पल के पीटा। देवरी रोड के रहने वाला दिनेश अस्पताल में नौकरी करता है। उसकी पत्नी ने नीलम ने आरोप लगाया कि दिनेश का अवैध संबंध एक महिला के साथ है। जब इस बात की भनक उसे लगी तो दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। इसी बात से परेशान होकर नीलम मायके जाकर रहने लगी। सोमवार को उसे पता चला कि दिनेश उस महिला के साथ दिल्ली गेट स्थित एक होटल में है। नीलम अपने भाई के साथ तुरंत होटल पहुंची। जैसे ही वह कमरे में गई तो देखा कि दिनेश दूसरी महिला के साथ था। गुस्से में नीलम ने चप्पल से उसकी पिटाई शुरू कर दी। साथ ही दूसरी महिला को भी चप्पल से पीटा। इस दौरान दिनेश पत्नी नीलम से माफी मांगता रहा। इस पूरी घटना का नीलम के भाई ने वीडियो भी बनाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिनेश पत्नी से बार-बार माफी मांग रहा है। दिनेश कह रहा है, ''गलती हो गई। दोबारा ऐसा नहीं होगा। बस इस बार माफ कर दो।'' वहीं दूसरी महिला भी नीलम से माफी मांग रही है। रोते हुए महिला कह रही है, ''आगे से ऐसा नहीं होगा। माफ कर दो।'' नीलम ने पुलिस को बताया कि दिनेश के अवैध संबंधों के कारण वह मायके में रह रही है। उसने पति दिनेश को जब किसी और महिला के साथ रोमांस करते होटल में पकड़ा तो पहले तो वह महिला उसे ही धमकाने लगी।




Husband and girlfriend caught romancing in hotel, wife beat him with slippers, High voltage drama in hotel, VIDEO viral
डेस्क। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। एक होटल में घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रोमांस करते रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद उसने दोनों को चप्पल से खूब पीटा। मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है। जब बंद कमरे में शख्स महिला के साथ रोमांस कर रहा था तो अचानक से उसकी पत्नी वहां आ धमकी। पति को किसी दूसरी औरत के साथ देखते ही वह बौखला गई और चप्पल उतारकर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
पत्नी ने पति के साथ-साथ उस महिला को भी चप्पल के पीटा। देवरी रोड के रहने वाला दिनेश अस्पताल में नौकरी करता है। उसकी पत्नी ने नीलम ने आरोप लगाया कि दिनेश का अवैध संबंध एक महिला के साथ है। जब इस बात की भनक उसे लगी तो दोनों के बीच झगड़ा होने लगा। इसी बात से परेशान होकर नीलम मायके जाकर रहने लगी। सोमवार को उसे पता चला कि दिनेश उस महिला के साथ दिल्ली गेट स्थित एक होटल में है।
नीलम अपने भाई के साथ तुरंत होटल पहुंची। जैसे ही वह कमरे में गई तो देखा कि दिनेश दूसरी महिला के साथ था। गुस्से में नीलम ने चप्पल से उसकी पिटाई शुरू कर दी। साथ ही दूसरी महिला को भी चप्पल से पीटा। इस दौरान दिनेश पत्नी नीलम से माफी मांगता रहा। इस पूरी घटना का नीलम के भाई ने वीडियो भी बनाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिनेश पत्नी से बार-बार माफी मांग रहा है।
दिनेश कह रहा है, ''गलती हो गई। दोबारा ऐसा नहीं होगा। बस इस बार माफ कर दो।'' वहीं दूसरी महिला भी नीलम से माफी मांग रही है। रोते हुए महिला कह रही है, ''आगे से ऐसा नहीं होगा। माफ कर दो।'' नीलम ने पुलिस को बताया कि दिनेश के अवैध संबंधों के कारण वह मायके में रह रही है। उसने पति दिनेश को जब किसी और महिला के साथ रोमांस करते होटल में पकड़ा तो पहले तो वह महिला उसे ही धमकाने लगी।