कर्मचारियों के एरियर को लेकर आया बड़ा फैसला , Account में आएंगे इतने लाख…पढ़िए lattest Update…
central employees DA arrearBig decision regarding the arrears of employees good news lattest Update केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के डीए एरियर (DA arrear) को लेकर सरकार एक नई योजना बनाने जा रही है जिससे कर्मचारियों को एकमुश्त डेढ लाख रुपए का फायदा होगा। आईए जानते हैं सरकार के फैसले से जुड़ी और भी जरूरी बातें जो आपको जानना जरूरी है




central employees DA arrearBig decision regarding the arrears of employees good news lattest Update
केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के DA एरियर (DA arrear) को लेकर सरकार ने नई प्लानिंग शुरू कर दी है। केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के बकाया डीए एरियर (DA arrear) को लेकर लेकर सरकार अब बड़ा फैसला करने वाली है।
अगर बकाया डीए एरियर (DA arrear) को देखें तो लगभग डेढ़ लाख रुपए आता है और सरकार उसे सीधे कर्मचारियों खाते में भेजने की प्लानिंग कर रही है। इस तरह से कर्मचारियों को तनख्वाह के साथ-साथ एकमुश्त डेढ़ लख रुपए मिलेंगे।
इधर डीए एरियर(DA arrear) को लेकर कर्मचारियों को भी उम्मीद है कि सरकार कर्मचारी हित का ध्यान रखते हुए इस पर फैसला करेगी। नेशनल काउंसिल ऑफ JCM के सचिव शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि काउंसिल और सरकार की इस विषय पर बात हुई है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है। उम्मीद है इस पर जल्द ही सरकार फैसला लेगी।(central employees DA arrearBig decision regarding the arrears of employees)
ज्ञात हो कि केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी करते हुए सरकार ने 1 जुलाई से इसे 28 फीसदी कर दिया था। अक्टूबर 2021 में इसमें 3 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा हुआ था और मार्च 2022 में फिर से एक बार 3% का इजाफा किया गया है।
पहले इतनी मिलता था महंगाई भत्ता
इससे पहले महंगाई भत्ता दर 17% मिलती थी। केंद्रीय कर्मचारी संगठन बकाया भत्ता के लिए लगातार सरकार से डिमांड कर रही है। केन्द्रीय कर्मचारियों (central employees) का लगभग 18 महीने का भत्ता बकाया है।
संगठन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के रूलिंग के अनुसार वेतन और अलाउंस सरकारी कर्मचारियों का हक है। ऐसे में कर्मचारियों के 18 महीने के एरियर का भुगतान कर देना चाहिए। एरियर की राशि कर्मचारियों के ग्रेड के अनुसार मिलती है।(central employees DA arrearBig decision regarding the arrears of employees)
आपको बताते चलें सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार की ओर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत दिया जाता है। उनके रहन-सहन की बेहतरी के लिए डीए दिया जाता है।
यह सरकारी कर्मचारियों, सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों और पेंशन भोगियों का महंगाई में भी रहन-सहन की स्थिति बनी रहे इसीलिए दिया जाता है।(central employees DA arrearBig decision regarding the arrears of employees)