Gold Price Today :सस्ता सोना-चांदी के गहने खरीदने का सही मौका, जानिए आज कितने में मिल रहा 10 ग्राम सोना….
Gold Price Today : शादियों के सीजन में अक्सर सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी जाती है. लेकिन इस बार कीमत में कमी आ रही है. शुक्रवार को फिर से सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट गिर गए. सुबह के सत्र में सोने-चांदी में ज्यादा गिरावट थी. हालांकि बाद में हल्की गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ. गौरतलब है कि सर्राफा कारोबारियों की तरफ से रोजाना दो बार सोने-चांदी के रेट जारी किए जाते हैं.




gold price down today today lattest gold price
Gold Price Today देशभर में शादियों की गूंज सुनाई दे रही है, जिसके चलते भारतीय बाजारों में भी ग्राहकों की खूब रौनक दिख रही है.अक्सर इस सीजन में सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी जाती थी. लेकिन इस बार कीमतों में लगातार कमी आ रही है. शुक्रवार को फिर से सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के रेट गिर गए. सुबह के सत्र में सोने-चांदी में ज्यादा गिरावट थी. हालांकि बाद में हल्की गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ.(Gold Price Today)
22 कैरेट का भाव 47350 रुपये प्रति 10 ग्राम :
IBJA की तरफ से शुक्रवार शाम को जारी किए गए रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना गिरकर 51692 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट 51485 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट 47350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया. इसी तरह 20 कैरेट का भाव 38769 रुपये और 14 कैरेट 30240 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. आपको बता दें IBJA की तरफ से जारी भाव से अलग 3 प्रतिशत जीएसटी भी देना होता है.(Gold Price Today)
MCX पर भी सोने के रेट में तेजी :
शुक्रवार शाम के समय एमसीएक्स (MCX) पर सोने के रेट में तेजी देखी गई. शाम के समय जून डिलीवरी वाला सोना MCX पर 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 51285 रुपये के स्तर पर देखा गया. इसी तरह चांदी का भाव 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 62544 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.(Gold Price Today)
सोने की प्योरिटी की जांच :
आपको बता दें 24 कैरेट प्योरिटी वाले सोने पर 999 लिखा होता है. 23 कैरेट गोल्ड पर 995 और 22 कैरेट पर 916 लिखा होता है. इसी तरह 18 कैरेट पर 750 जबकि 14 कैरेट पर 585 लिखा होता है. 999 प्योरिटी वाली चांदी को सबसे ज्यादा शुद्ध माना जाता है. (Gold Price Today)
शहर कीमत
दिल्ली 47,000-51,280
कोलकाता 47,000-51,280
चेन्नई 48,100-52,320
मुंबई 47,000-51,280
बैंगलोर 47,000-51,280
हैदराबाद 47,000-51,280
केरल 47,000-51,280
पुणे 47,100 -51,380
वडोदरा 47,100-51,380
अहमदाबाद 47,060-51,340
जयपुर 47,150-51,430
लखनऊ 47,150-51,430
ऐसे जानें सोने की शुद्धता :
ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.(Gold Price Today)
22 और 24 कैरेट में अंतर की ऐसे करें पहचान :
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं(Gold Price Today)