चतरा जिला के युवा कवि सोनू कृष्णन ने मैट्रिक में 413 न० से किया उत्तीर्ण




चतरा जिला के युवा कवि सोनू कृष्णन ने मैट्रिक में 413 न० से किया उत्तीर्ण
झारखंड। झारखंड बोर्ड 2023 10वीं 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी , जिसमें से मैट्रिक की परीक्षा में सोनू कृष्णन ने 82.60 प्रतिशत लाकर अपने माता-पिता तथा अध्यापकों का नाम किया रौशन।
उनके माता-पिता, गुरुजनों , रिश्तादारो तथा दोस्तों ने भी दी खूब बधाई और सभी ने कहा़ की इससे भी आगे और अच्छा करने की कोशिश। उनके इस खुशी में उनके माता पिता तथा रिश्तेदारो ने गिफ्ट भी भेंट किया।
सोनू कृष्णन इस से पहले वह अपने नवमी तथा दशमी कक्षा के अध्यक्ष के रूप में भी दो साल रह चुके है। वह बचपन से ही मेहनती विद्यार्थी है।
वह एक " नवरवि " नामक पुस्तक भी लिख चुके हैं। उनके मेहनत सदैव रंग लाती है। वे आगे की पढ़ाई भी कर रहे हैं।।
!! बहुत बहुत शुभकामनाएं !!