दुल्हन की मौत: शादी की खुशी बदली मातम में....उधर इंतजार करता रह गया दूल्हा...मायके से खुशी-खुशी विदा होकर ससुराल आई थी दुल्हन,शादी के 10 घंटे के भीतर हुईं मौत…

death of the bride Death of the bride: The happiness of marriage turned into mourning

दुल्हन की मौत: शादी की खुशी बदली मातम में....उधर इंतजार करता रह गया दूल्हा...मायके से खुशी-खुशी विदा होकर ससुराल आई थी दुल्हन,शादी के 10 घंटे के भीतर हुईं मौत…
दुल्हन की मौत: शादी की खुशी बदली मातम में....उधर इंतजार करता रह गया दूल्हा...मायके से खुशी-खुशी विदा होकर ससुराल आई थी दुल्हन,शादी के 10 घंटे के भीतर हुईं मौत…

Death of the bride: The happiness of marriage turned into mourning


शादी के माहौल में उस वक्त गम पसर गया, जब शादी के 10 घंटे के भीतर ही दुल्हन की मौत हो गयी। मौत की अभी तक कोई वजह नहीं मिल पायी है। घटना राजस्थान के जोधपुर की है। दरअसल शादी के बाद दुल्हन ससुराल पहुंची और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई.  शादी के महज 10 घंटे बाद उसकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबित जिले के कुई जोधा गांव में एक बारात आई और विदाई के बाद खुशी-खुशी दुल्हन अपने ससुराल चली गई. लेकिन वहां पहुंचने के कुछ घंटे बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. परिजन उसे बालेसर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

 

बालेसर के तेना गांव के सुभाष मेघवाल बारात लेकर कुई जोधा गांव में छगनाराम के घर लेकर गए थे. सुभाष ने अपनी दुल्हन रेखा के साथ सात फेरे लिए और शादी सारी रस्में पूरी कर सुबह विदाई कर अपने घर पहुंचे. ससुराल में दुल्हन का जोरदार स्वागत हुआ और देवी-देवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना की. लेकिन  शाम अचानक दुल्हन रेखा की तबीयत बिगड़ी और वो  बेहोश हो गई.  जिससे निजी अस्पताल ले जाया गया पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. 

 

परिजनों का कहना है कि दिनभर देवी देवताओं के मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद भयंकर गर्मी में दुल्हन घर आकर सो गई. लेकिन काफी देर तक नहीं उठी तब उसे घर की महिलाओं ने उठाया. तब वो बेहोशी की हालत में थी. फिर तुरंत ही प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो चुकी थी. दोनों परिवारों में गम का माहौल है.(Death of the bride: The happiness of marriage turned into mourning)