DA Hike: कर्मचारियों के लिए Good News, डीए में वृद्धि, 9 फीसदी बढ़ाया गया महंगाई भत्ता, अब इतना मिलेगा डीए, देखें आदेश....
छठवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में वृद्धि की गई है। मध्यप्रदेश शासन के वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है। डीए 9 फीसदी बढ़ाया गया है। वृद्धि के उपरांत मंहगाई भत्ते की दर 01 जनवरी 2023 से ( भुगतान माह फरवरी, 9 2023) कुल 212% हो जायेगी।




DA Hike, Good news for employees, 9 percent increase in dearness allowance, Order issued
भोपाल। छठवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में वृद्धि की गई है। मध्यप्रदेश शासन के वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है। डीए 9 फीसदी बढ़ाया गया है। वृद्धि के उपरांत मंहगाई भत्ते की दर 01 जनवरी 2023 से ( भुगतान माह फरवरी, 9 2023) कुल 212% हो जायेगी। महंगाई भत्ते में 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रूपये में पूर्णांकित किया जायेगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जायेगा ।
महंगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन हेतु वेतन के रूप में नहीं माना जायेगा । यह भी सुनिश्चित किया जाये कि इन आदेशों के अन्तर्गत देय महगाई भत्ते के भुगतान पर किया गया व्यय संबंधित विभाग के चालू वर्ष के स्वीकृत बजट प्रावधान से अधिक न हो। इससे पहले राज्य शासन के छठवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों को 01 अगस्त, 2022 (भुगतान माह सितम्बर, 2022 ) से 203% की दर से महगाई भत्ता दिया जा रहा था। अब छठवां वेतनमान अंतर्गत दिनांक 01 जनवरी, 2023 से 09% मंहगाई भत्ते की वृद्धि की गई है। देखें आदेश