PHOTO राष्ट्रीय पक्षी की विदाई देख आपकी आँखें भी हो जायेंगी नम… ट्रेन की चपेट में आने से मोर की मौत, तिरंगे में लपेटकर दफनाया, सम्मान में 40 मिनट खड़ी रही ट्रेन….देखें शहीद जैसी विदाई की तस्वीरें……

Peacock dies after being hit by train, buried wrapped in tricolor Buried wrapped in the tricolour, the train stood for 40 minutes in honor….See pictures of martyr-like farewell

PHOTO राष्ट्रीय पक्षी की विदाई देख आपकी आँखें भी हो जायेंगी नम… ट्रेन की चपेट में आने से मोर की मौत, तिरंगे में लपेटकर दफनाया, सम्मान में 40 मिनट खड़ी रही ट्रेन….देखें शहीद जैसी विदाई  की तस्वीरें……

नया भारत डेस्क : राष्ट्रीय पक्षी मोर ( national bird peacock ) की मालगाड़ी ( freight train ) की चपेट में आने से मौत हो गई। रोहतक के रेलवे स्टेशन ( railway station ) पर जब इसका पता चला तो राजकीय सम्मान ( state honor ) के साथ मोर को अंतिम विदाई देने की तैयारी की गई।

 

हालांकि इस अंतिम विदाई के लिए मोर के सम्मान में 40 मिनट तक मालगाड़ी भी स्टेशन पर वहीं रुकी रही और राष्ट्रीय पक्षी मोर को तिरंगे झंडे ( national flag ) में लपेट कर एक शहीद सैनिक की तरह अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान मौके पर भी लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

 

जानकारी के अनुसार रोहतक के रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में अचानक एक मोर आ गया। जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने जब रेलगाड़ी के पास जाकर देखा तो मोर मालगाड़ी के आगे फंसा हुआ था और उसकी मौत भी हो चुकी थी।

 

राष्ट्रीय पक्षी होने के नाते उसे सम्मान भी दिया जाना था। इसके बाद ट्रेन के चालक स्टेशन मास्टर व जीआरपी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मोर के शव को बकायदा सम्मान के साथ स्टेचर पर रखा और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान के साथ एक शहीद सैनिक की तरह अंतिम विदाई दी गई, और उसे वहां दफना दिया गया। मोर के शव पर फूल भी डाले गए। इस दौरान 40 मिनट तक मालगाड़ी भी मोर के सम्मान में रोहतक रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

देखे PHOTO