Mukesh Ambani Resigns: मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो से दिया इस्तीफा, आकाश अंबानी बने रिलायंस जियो के नए चेयरमैन, JIO को मिला 30 साल का चेयरमैन....
Mukesh Ambani resigns as director, Akash Ambani appointed as chairman of Reliance Jio Reliance Jio Chairman: आकाश अंबानी (Akash Ambani) देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के नए चेयरमैन (Chairman) होंगे. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. बड़े बेटे 30 वर्षीय आकाश अंबानी (Akash Ambani) को कंपनी के बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है. रिलायंस जियो के बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी. रिलायंस जियो के नए चेयरमैन आकाश अंबानी पहले कंपनी में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं.




Mukesh Ambani resigns as director, Akash Ambani appointed as chairman of Reliance Jio
Reliance Jio Chairman: आकाश अंबानी (Akash Ambani) देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के नए चेयरमैन (Chairman) होंगे. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. बड़े बेटे 30 वर्षीय आकाश अंबानी (Akash Ambani) को कंपनी के बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है. रिलायंस जियो के बोर्ड ने आकाश अंबानी को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त करने को मंजूरी दे दी. रिलायंस जियो के नए चेयरमैन आकाश अंबानी पहले कंपनी में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं.
मुकेश अंबानी फ्लैगशिप कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (Jio Platforms Ltd) के चेयरमैन बने रहेंगे. रिलायंस जियो इन्फोकॉम (Reliance Jio Infocomm) समेत जियो के डिजिटल सर्विसेज ब्रैंड्स का मालिकाना हक जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के पास ही है. मुकेश अंबानी के इस्तीफे और आकाश अंबानी की नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है. आकाश ने साल 2014 में ब्राउन यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स की डिग्री ली.
इसके बाद वह अपने पारिवारिक कारोबार से जुड़ गए थे. जियो प्लेटफॉर्म्स, जियो लिमिटेड, सावन मीडिया, जियो इन्फोकॉम, रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में शामिल हैं. साल 2019 में श्लोका मेहता से शादी की. आकाश अंबानी को ऐसे समय रिलायंस जियो का चेयरमैन बनाया गया है जब देश में अगले कुछ महीनों में 5जी नेटवर्क शुरू करने की तैयारी हो रही है. कंपनी ने बताया कि पंकज मोहन पवार को अगले पांच साल के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है.
इसी तरह रामिंदर सिंह गुजराल और के.वी. चौधरी को पांच साल के लिए डायरेक्टर बनाया गया है. उनकी नियुक्ति 27 जून, 2022 से प्रभावी मानी जाएगी. सेबी को दी गई जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी 27 जून, 2022 को रिलायंस जियो के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. रिलायंस जियो के नए चेयरमैन आकाश अंबानी पहले कंपनी में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रह चुके हैं. जियो ने हाल के वर्षों में डिजिटल सेक्टर में कई कंपनियों का अधिग्रहण किया है.
इनमें आकाश अंबानी ने अहम भूमिका निभाई है. साथ ही वह नई टेक्नोलॉजीज के विकास में भी करीब से जुड़े रहे. इनमें एआई-एमएल और ब्लॉकचेन शामिल है. जियो की 4जी टेक्नोलॉजी से जुडे डिजिटल इकोसिस्टम को तैयार करने में भी उनकी अहम भूमिका रही.