कर्मचारियों को फिर मिलेगी Good News,नवंबर में DA में वृद्धि संभव, मुख्यमंत्री के पास पहुंची फाईल, सैलरी में आएगा बंपर उछाल…
वर्तमान में कर्मचारियों और पेंशनरों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है और 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के ऐलान के बाद यह 38 प्रतिशत हो जाएगा। 7th pay commission good news millions employees pensioners 4 percent da will hike in november 4 months arrears will be paid up to 30000 salary will rise




7th pay commission good news millions employees pensioners 4 percent da will hike in november 4 months arrears will be paid up to 30000 salary will rise
नया भारत डेस्क रिपोर्ट। उत्तराखंड के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। 4 फीसदी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत पर ताजा अपडेट है। 9 नवंबर को कर्मचारियों को डीए का तोहफा मिल सकता है।खबर है कि डीए की फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी गई है, जिस पर राज्य स्थापना दिवस तक मोहर लगाई जा सकती है। महंगाई भत्ते के भुगतान से राजकोष पर सालाना 576 करोड़ रुपये खर्च बढ़ने की संभावना है। इसका लाभ 2 लाख कर्मचारियों को मिलेगा।7th pay commission good news millions employees pensioners 4 percent da will hike)
वर्तमान में कर्मचारियों और पेंशनरों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है और 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के ऐलान के बाद यह 38 प्रतिशत हो जाएगा। हाल ही में हुई बैठक में कैबिनेट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस प्रस्ताव पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है। इसके बाद डीए वृद्धि को लेकर वित्त विभाग ने फाइल सीएम हाउस भेज दी, जिस पर 9 नवंबर तक मोहर लगने की संभावना है। कयास लगाए जा रहे है उत्तराखंड स्थापना दिवस पर डीए वृद्धि की घोषणा की जा सकती है। इधर डीए की फाइल पर सीएम की मंजूरी न मिलने से राज्य कर्मचारियों में रोष है।(7th pay commission good news millions employees pensioners 4 percent da will hike)
उत्तराखंड कर्मचारी संगठनों ने राज्य सरकार से बढ़े हुए डीए का लाभ जल्द से जल्द देने की घोषणा करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस बार डीए की घोषणा का लाभ राज्य कर्मचारियों के साथ ही निगम कर्मचारियों को भी दिया जाए। सभी कर्मचारी दिवाली से पहले डीए मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। महंगाई भत्ते में इस वृद्धि का लाभ राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। 9 नवंबर के आसपास डीए जारी होने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस और चार प्रतिशत डीए देने पर सहमति बनी थी।(7th pay commission good news millions employees pensioners 4 percent da will hike)