Corona Alert: इन राज्यों में बढ़े कोरोना केस.... बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार अलर्ट.... केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिखी इन राज्यों को चिट्ठी.... जानिए क्या कहा.....
Corona Alert, Corona cases increased in these states, Central government alert, Union Health Ministry written letter, Centre Writes To 5 States Over Rising Covid Cases New Delhi: केंद्र सरकार (Central government) ने कोरोना को लेकर चिंता जाहिर की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से देश के पांच राज्यों तमिलनाडु (TamilNadu), केरल (Kerala), तेलंगाना, (Telangana), कर्नाटक (Karnataka) और महाराष्ट्र (Maharashtra) को चिट्ठी लिखी गई गई है, जिसमें गहन निगरानी, ज्यादा टेस्टिंग, ट्रैकिंग करने की सलाह दी गई है। (Corona Alert, Corona cases increased in these states, Central government alert, Union Health Ministry written letter, Centre Writes To 5 States Over Rising Covid Cases)




Corona Alert, Corona cases increased in these states, Central government alert, Union Health Ministry written letter, Centre Writes To 5 States Over Rising Covid Cases
New Delhi: केंद्र सरकार (Central government) ने कोरोना को लेकर चिंता जाहिर की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से देश के पांच राज्यों तमिलनाडु (TamilNadu), केरल (Kerala), तेलंगाना, (Telangana), कर्नाटक (Karnataka) और महाराष्ट्र (Maharashtra) को चिट्ठी लिखी गई गई है, जिसमें गहन निगरानी, ज्यादा टेस्टिंग, ट्रैकिंग करने की सलाह दी गई है। (Corona Alert, Corona cases increased in these states, Central government alert, Union Health Ministry written letter, Centre Writes To 5 States Over Rising Covid Cases)
देश के पांच राज्यों तमिलनाडु (TamilNadu), केरल (Kerala), तेलंगाना, (Telangana), कर्नाटक (Karnataka) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा है, 'यह आवश्यक है कि राज्य को सख्त निगरानी बनाए रखनी चाहिए। संक्रमण के किसी भी उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए यदि आवश्यक हो तो कार्रवाई करें।' साथ ही उन्होंने कहा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय इस सामूहिक प्रयास में इसके लिए आवश्यक समर्थन जारी रखेगा। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,177 हो गई है। (Corona Alert, Corona cases increased in these states, Central government alert, Union Health Ministry written letter, Centre Writes To 5 States Over Rising Covid Cases)
कोविड-19 अपडेट
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 193.83 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 21,177 है। सक्रिय मामलों की दर 0.05 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.74 प्रतिशत है। बीते चौबीस घंटों में 2,363 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,26,22,757 है। पिछले 24 घंटों में 4,041 नए मामले सामने आए। दैनिक सक्रिय मामलों की दर 0.95 प्रतिशत है। साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 0.73 प्रतिशत है। अब तक 85.17 करोड़ जांच की जा चुकी हैं। बीते चौबीस घंटों में 4,25,379 जांच की गई। (Corona Alert, Corona cases increased in these states, Central government alert, Union Health Ministry written letter, Centre Writes To 5 States Over Rising Covid Cases)