कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक कार्यक्रम में दिया विवादित बयान, बीजेपी नेता व बीजेपी को वोट देने वाले देश का लोकतंत्र "राक्षस" हैं।
Controversial statement given by Congress leader




NBL, 14/08/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Controversial statement given by Congress leader Randeep Surjewala in a program, BJP leader and the democracy of the country who voted for BJP are "monsters". पढ़े विस्तार से...
जो जनता जनार्दन के वोटमत के बल पर देश के सभी दलों के नेताओं की भविष्य निर्धारित होता है इन्ही नेताओं को यही देश के जनता जनार्दन देश में सरपंच से लेकर विधायक, सांसद बनाते है और जिस दलो के जनादेश ज्यादा होता है उनको अपने राज्य के मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बनाते हैं, क्योकि हमारे भारत लोकतांत्रिक देश है।
लेकिन आज हरियाणा में एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने विवादित बयान देते हुए देश के लोकतंत्र को राक्षस बताया और कहा कि बीजेपी को वोट देने वाले सभी राक्षस हैं और बीजेपी नेता भी राक्षस बन गए हैं जो बेटी की रक्षा करने की कोशिश नही कर रहे हैं देश का लोकतंत्र खतरे में है, सभी भाजपा शासित राज्यों में अराजकता का माहौल है, मणिपुर आग में जल रहा है और हरियाणा में भाईचारे में दरार और गहरी खाई है, भाजपा के माध्यम से धर्मनिरपेक्षता खत्म हो गई है और यह हरियाणा में ऐसा पहली बार हुआ है भारत के इतिहास में भाजपा नेता राक्षस हैं जो देश में हो रही हिंसा को रोकने में विफल हैं और देश के लोकतंत्र जिन्होंने भाजपा को वोट दिया वह भी राक्षस हैं।
ऐसा क्यों लग रहा है कांग्रेस नेता को जो देश के लोकतन्त्र बीजेपी को वोट देता वह लोग राक्षस है क्यों कोस रही है और बकवास कर रही है, जिसे लेकर हरियाणा के गृह मंत्री विन्ज ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर कटाक्ष किया और कहा कि मुझे लगता है कि यह कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का ऑप्टिकल तंत्रिका क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसकी नस क्षतिग्रस्त हो जाती है,उसकी दृष्टि बहुत धुंधली हो जाती है, इसलिए उसे लोगों में शैतान दिखाई देता है, उनको अपने मानसिक रोग को ठीक करने के लिए किसी अच्छे डाक्टर के पास जाना चाहिए अगर नहीं जा सकता है तो मै व्यवस्था कर देता हूँ, जिस जनता को राक्षस कह रहे है वह जनता हम सभी दलों के लिए भगवान है इसलिए हम बीजेपी वाले अपने देश के लोकतन्त्र को जनता जनार्दन की संज्ञा देते हैं क्योकि इनके आर्शिवाद से ही हम आज हरियाणा गृह मंत्री के खुर्शी में बैठे है।
अब देश के लोकतन्त्र को ही तय करना है कांग्रेस नेता का बयान देना उचित है या अनुचित हैं क्योकि कांग्रेस के लिए देश के लोकतन्त्र राक्षस है और बीजेपी के नेताओं के लिए देश के लोकतन्त्र जनता जनार्दन भगवान है।