Shocking Love Story: करवा चौथ पर अनोखा गिफ्ट, चार बच्चे की मां पर चढ़ा इश्क का जुनून, करवा चौथ पर पति ने दी अपने प्यार की 'कुर्बानी', खुशी-खुशी पत्नी की उसके LOVER से करवा दी शादी....

Shocking Love Story News, Husband happily got his wife married to her lover, Bihar, Bhagalpur: पति ने करवा चौथ के दिन अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करवा दी. चार बच्चे की मां के सिर पर ऐसा प्यार का बुखार चढ़ा कि पति तक को उसके सामने झुकना पड़ा. पति ने अपने इश्क की कुर्बानी दे दी और बीवी की शादी उसके आशिक से करवा दी. बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना इलाके का मामला है. पति-पत्नी की 10 साल पहले शादी हुई थी और दोनों के चार बच्चे भी हुए.

Shocking Love Story: करवा चौथ पर अनोखा गिफ्ट, चार बच्चे की मां पर चढ़ा इश्क का जुनून, करवा चौथ पर पति ने दी अपने प्यार की 'कुर्बानी', खुशी-खुशी पत्नी की उसके LOVER से करवा दी शादी....
Shocking Love Story: करवा चौथ पर अनोखा गिफ्ट, चार बच्चे की मां पर चढ़ा इश्क का जुनून, करवा चौथ पर पति ने दी अपने प्यार की 'कुर्बानी', खुशी-खुशी पत्नी की उसके LOVER से करवा दी शादी....

Shocking Love Story News, Husband happily got his wife married to her lover

 

Bihar, Bhagalpur: पति ने करवा चौथ के दिन अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करवा दी. चार बच्चे की मां के सिर पर ऐसा प्यार का बुखार चढ़ा कि पति तक को उसके सामने झुकना पड़ा. पति ने अपने इश्क की कुर्बानी दे दी और बीवी की शादी उसके आशिक से करवा दी. बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना इलाके का मामला है. पति-पत्नी की 10 साल पहले शादी हुई थी और दोनों के चार बच्चे भी हुए.

 

श्रवण कुमार नाम के शख्स की शादी 10 साल पहले बांका जिले की रहने वाली पूजा नाम की युवती से हुआ था. ससुराल आने के बाद पूजा की गांव में रहने वाले छोटू नाम के शख्स से मुलाकात हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे एक-दूसरे को दिल दे बैठे. इस बीच श्रवण और पूजा के चार बच्चे हुए. पूजा के चारों बच्चे अब अपने पिता श्रवण के पास रहेंगे. पूजा छिपकर अपने आशिक छोटू से मिला करती थी. 

 

करवा चौथ से पहले पूजा ने अपने पति को अपने प्रेम प्रसंग के बारे में बताया. उसने कहा कि वह छोटू से शादी करना चाहती है. एक बार तो यह सुनकर श्रवण के पैरों तले जमीन खिसक गई. मगर उसने अपने प्यार की कुर्बानी दी और करवा चौथ के दिन ही पूजा की शादी उसके प्रेमी करवाने का फैसला लिया. सरपंच और मुखिया समेत अन्य गांव वालों के सामने अपनी पत्नी पूजा की शादी उसके प्रेमी छोटू से करवा दी.