Weather Update: इन राज्यों में बाढ़ जैसे हालात.... यहां आंधी-बारिश की चेतावनी.... छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश और अंधड़ की संभावना.... जानें CG समेत अन्य राज्यों में कहां कैसा रहेगा मौसम.....
Weather Update रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड भी चल सकता है. एक उत्तर-दक्षिण द्रोणीका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. छत्तीसगढ़ में कल दिनांक 22 मई को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड भी चल सकता है. छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.




Weather Update
रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड भी चल सकता है. एक उत्तर-दक्षिण द्रोणीका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. छत्तीसगढ़ में कल दिनांक 22 मई को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड भी चल सकता है. छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. (Weather Update)
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-NCR में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है और कई इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पूर्व दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, रेवाड़ी, सोहाना, फरुखनगर और मानेसर हल्की तीव्रता के साथ बारिश की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश में 22 मई को सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर और संतकबीर, रामपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, मुरादाबाद, सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में भी कहीं-कहीं आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. (Weather Update)
मौसम विभाग ने बिहार के जिन जिलों में आंधी-तूफान की संभावना जताई है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, सहरसा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका शामिल हैं. असम, कर्नाटक, केरल, मेघालय और मणिपुर में बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. इन राज्यों में भारी बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव हो गया है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. (Weather Update)
केरल और कर्नाटक में अरब सागर की ओर से चलने वाली तेज चक्रवाती हवाओं के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है. केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. यहां के चार जिलों कोझीकोड, वायनाड, कुनूर और कासरगोड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. रेड अलर्ट का अर्थ है इन जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. आईएमडी ने सुबह में चार जिलों के साथ-साथ त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम सहित सात जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. (Weather Update)
Weather Update, IMD Prediction, Mausam Ka Haal, IMD Weather Forecast Updates