Petrol-Diesel Price: बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार का बड़ा एलान.... पेट्रोल-डीज़ल पर घटाई एक्साइज़ ड्यूटी.... मोदी सरकार ने पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये किया सस्ता.... सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी.....

Petrol-Diesel Price, Union finance minister Nirmala Sitharaman said the Centre will reduce the central excise duty on petrol by ₹8 per litre and on diesel by ₹6 per litre, Petrol to cost Rs 9.5 less, diesel cheaper by Rs 7 as Modi govt cuts excise duty, Check new prices नई दिल्ली. पेट्रोल के दाम में 8 रुपये और डीजल के दाम में 6 रुपये की एक्साइज ड्यूटी कम की गई है. केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए पेट्रोल डीजल में लगने वाला केंद्रीय उत्पाद शुल्क को कम करने का फैसला किया है. एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.

Petrol-Diesel Price: बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार का बड़ा एलान.... पेट्रोल-डीज़ल पर घटाई एक्साइज़ ड्यूटी.... मोदी सरकार ने पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये किया सस्ता.... सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी.....
Petrol-Diesel Price: बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र सरकार का बड़ा एलान.... पेट्रोल-डीज़ल पर घटाई एक्साइज़ ड्यूटी.... मोदी सरकार ने पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये किया सस्ता.... सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की सब्सिडी.....

Petrol-Diesel Price, Union finance minister Nirmala Sitharaman said the Centre will reduce the central excise duty on petrol by ₹8 per litre and on diesel by ₹6 per litre, Petrol to cost Rs 9.5 less, diesel cheaper by Rs 7 as Modi govt cuts excise duty, Check new prices

 

नई दिल्ली. पेट्रोल के दाम में 8 रुपये और डीजल के दाम में 6 रुपये की एक्साइज ड्यूटी कम की गई है. केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए पेट्रोल डीजल में लगने वाला केंद्रीय उत्पाद शुल्क को कम करने का फैसला किया है. एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.

 

उन्होंने ट्वीट कर कहा, " हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क ₹8 प्रति लीटर और डीजल पर ₹6 प्रति लीटर कम कर रहे हैं. इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी. इसका सरकार के लिए लगभग ₹ 1 लाख करोड़ प्रतिवर्ष का राजस्व निहितार्थ होगा."

 

घरेलू गैस के संबंध में उन्होंने कहा, " साथ ही इस वर्ष हम प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹ 200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे. इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी. इससे सालाना लगभग ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा." बता दें कि एक-एक कर किए गए 12 ट्वीट में वित्त मंत्री ने कई उत्पादों पर से एक्साइज, कस्टम, इंपोर्ट और एस्कपोर्ट ड्यूटी कम करने की जानकारी दी है. 

 

मंत्री ने ट्वीट कर कहा, " हम प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर सीमा शुल्क भी कम कर रहे हैं, जहां हमारी आयात निर्भरता अधिक है. इससे अंतिम उत्पादों की लागत में कमी आएगी. इसी तरह हम लौह और इस्पात के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर उनकी कीमतों को कम करने के लिए सीमा शुल्क को कम कर रहे हैं. स्टील के कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क कम किया जाएगा. हालांकि, कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा." 

 

Petrol-Diesel Price, Union finance minister Nirmala Sitharaman said the Centre will reduce the central excise duty on petrol by ₹8 per litre and on diesel by ₹6 per litre, Petrol to cost Rs 9.5 less, diesel cheaper by Rs 7 as Modi govt cuts excise duty, Check new prices