Plane crash: एक ही समय पर 3 विमान क्रैश... हादसों से दहला आसमान... गिरते ही लगी आग... राख का ढेर बना....
Plane crash, 3 aircraft Crashed at same time, Plan Crashed in MP & Rajasthan




Plane crash, 3 aircraft Crashed at same time
Plan Crashed in MP & Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर में जेट का मलबा देखा गया। भारतीय वायुसेना के जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गए। वहीं मध्य प्रदेश के मुरैना के पास सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी। वहां अभ्यास चल रहा था। दुर्घटना के दौरान Su-30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था। सर्च एंड बचाव कार्य किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है।
मध्य प्रदेश के मुरैना के पास सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटना में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह CDS जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी के संपर्क में हैं और उनसे घटना की जानकारी ले रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुरैना के पास सुखोई-30 और मिराज 2000 विमान दुर्घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव अभियान में भारतीय वायुसेना की मदद करने का निर्देश दिया है।
हादसे में शिकार दोनों फाइटर जेट के पायलट का अभी कोई सुराग नहीं मिला है। उनसे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। एक अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि मुरैना में हुए हादसा दोनों फाइटर जेट के टकराने की वजह से हुआ हो, क्योंकि दोनों की जैट एक ही जगह पर क्रैश हुए हैं। पायलट ने समझदारी से जैट को जंगल में क्रैश कराया है। ये हादसा हवा में दोनों फाइटर जेट के टकराने से हुआ है या नहीं, इसे पता करने के लिए इंडियन एयरफोर्स कोर्ट ऑफ इंक्वायरी शुरू कर दी गई है।