डाक्टर पति की मौत की खबर सुन पत्नी ने की आत्महत्या: पत्नी ने ब्रिज से लगायी छलांग….हास्पीटल से कहकर निकली…जा रही हूं…अब दुनिया में मेरा कोई नहीं रहा….ब्रिज से लगा दी छलांग..दोनों की साथ-साथ उठी अर्थी…

Wife commits suicide after hearing the news of doctor husband's death: Wife jumps from bridge

डाक्टर पति की मौत की खबर सुन पत्नी ने की आत्महत्या: पत्नी ने ब्रिज से लगायी छलांग….हास्पीटल से कहकर निकली…जा रही हूं…अब दुनिया में मेरा कोई नहीं रहा….ब्रिज से लगा दी छलांग..दोनों की साथ-साथ उठी अर्थी…
डाक्टर पति की मौत की खबर सुन पत्नी ने की आत्महत्या: पत्नी ने ब्रिज से लगायी छलांग….हास्पीटल से कहकर निकली…जा रही हूं…अब दुनिया में मेरा कोई नहीं रहा….ब्रिज से लगा दी छलांग..दोनों की साथ-साथ उठी अर्थी…

Wife commits suicide after hearing the news of doctor husband's death: Wife jumps from bridge

डाक्टर पति की मौत की खबर सुनकर प्रोफेसर पत्नी ने भी अपनी जान दे दी। पति की मौत की खबर के घंटे भर के भीतर ही पत्नी ने पुल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। दिल दहलाने वाली ये घटना भोपाल की है। जहां पति की मौत और पत्नी की खुदकुशी की घटना के बाद एक साथ ही दोनों की अर्थी उठी।

जानकारी के मुताबिक भोपाल के जानकी नगर चूना भट्ठी में रहने वाले 47 साल के डाक्टर पराग पाठक भाभा मेडिकल कालेज में प्रोफेसर थे। सुबह डाक्टर पाठक की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उसकी प्रोफेसर पत्नी प्रीति झारिया ने पति को अरेरा कालोनी स्थित नेशनल हास्पीटल में भर्ती कराया । डाक्टरों ने बताया डाक्टर पराग पाठक का ब्रेन हेमरेज हुआ है। दूसरे दिन ब्रेन की सर्जरी के बाद स्थिति डाक्टर पराग की और भी गंभीर हो गयी और उन्हें वेटिलेटर पर रखा गया।(Wife commits suicide after hearing the news of doctor husband's death)

 

करीब 72 घंटे अस्पताल में रहने के बाद  डाक्टर पराग की मौत हो गयी। डाक्टरों ने जैसे ही डाक्टर पराग की मौत की खबर उनकी पत्नी प्रीति को दी, वो बदहवास हो गयी। प्रीति झारिया ने अपने भाई को पति की मौत की खबर दी और फिर डाक्टरों को प्रोफेसर प्रीति झारिया ने बताया कि उनके पति की मौत हो गयी, अब उसका इस दुनिया में कोई नहीं है…उसके जीने का अब कोई मतलब नहीं। वो सुसाइड करने जा रही है। ये कहकर प्रीति झारिया ने कार लिया और भदभदा पुल की तरफ निकल गयी।(Wife commits suicide after hearing the news of doctor husband's death)

 

इसी बीच प्रोफेसर प्रीति के दोनों भाई हास्पीटल पहुंचे तो डाक्टरों ने उन्हें बताया कि खुदकुशी करने की बात कहकर प्रोफेसर ब्रिज की तरफ गयी है। जब तक दोनों भाई भदभदा पुल पहुंचते, तब तक प्रोफेसर प्रीति झारिया पुल से छलांग लगा चुकी थी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।

डा प्रीति झारिया भोपाल के नरेला कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थी। चार साल पहले ही डा पराग पाठक के साथ उसकी शादी हुई थी। दोनों की कोई संतान नहीं थी। डाक्टर पराग के पिता हरिशंकर पाठक डिप्टी कलेक्टर थे, जिनकी मौत हो चुकी है, जबकि मां शोभा पाठक भी डाक्टर है।(Wife commits suicide after hearing the news of doctor husband's death: Wife jumps from bridge)