Bank Holidays in December 2022: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट….

Bank Holiday List, Bank Holidays in December 2022 डेस्क. आने वाला महीना यानी दिसंबर में भी कई छुट्टियां रहने वाली है. वैसे तो आजकल ऑनलाइन लेनदेन के वजह से बैंक जाने की जरूरत कम ही होती है, लेकिन फिर भी कुछ जरूरी कामों के लिए बैंक के चक्कर लगाने होते हैं. ऐसे में अगर आपको भी आने वालों दिनों में बैंक के कुछ काम निपटाना है तो तुरंत निपटा लें.

Bank Holidays in December 2022: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट….
Bank Holidays in December 2022: दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट….

Bank Holiday List, Bank Holidays in December 2022

 

डेस्क. आने वाला महीना यानी दिसंबर में भी कई छुट्टियां रहने वाली है. वैसे तो आजकल ऑनलाइन लेनदेन के वजह से बैंक जाने की जरूरत कम ही होती है, लेकिन फिर भी कुछ जरूरी कामों के लिए बैंक के चक्कर लगाने होते हैं. ऐसे में अगर आपको भी आने वालों दिनों में बैंक के कुछ काम निपटाना है तो तुरंत निपटा लें.

 

दिसंबर 2022 में कई वजहों से 13 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं. दिसंबर महीने में चार रविवार हैं, इस दिन बैंक में साप्ताहिक अवकाश भी है और दूसरा और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद है. दिसंबर महीने में 13 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन होगी. 

 

देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

 

3 दिसंबर (शनिवार) - सेंट जेवियर फीस्ट- गोवा में बैंक बंद

 

4 दिसंबर (रविवार)- बैंक बंद- पूरे देश में

 

10 दिसंबर (शनिवार)- दूसरा शनिवार-पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

 

11 दिसंबर (रविवार)- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

 

12 दिसंबर (सोमवार)- पा-तगान नेंगमिंजा संगम- मेघालय में बैंक बंद

 

18 दिसंबर (रविवार)- अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

 

19 दिसंबर (सोमवार)- गोवा लिबरेशन डे- गोवा में बैंक बंद

 

24 दिसंबर (शनिवार)- क्रिसमम और चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद

 

25 दिसंबर (रविवार) - अवकाश- पूरे देश में बैंक बंद

 

26 दिसंबर (सोमवार)- क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग- मिजोरम, सिक्किम, मेघालय में बैंक बंद

 

29 दिसंबर (गुरुवार)- गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन- चंडीगढ़ में बैंक बंद

 

30 दिसंबर (शुक्रवार) - यू कियांग नंगवाह- मेघालय में बैंक बंद

 

31 दिसंबर (शनिवार) - नये साल की पूर्व संध्या- मिजोरम में बैंक बंद