बिना बेहोश किए ऑपरेशन: जबरन हाथ-पैर पकड़कर बिना बेहोश किए ही करा रहे थे गर्भपात... नर्स ने बताया ऑपरेशन थिएटर का पूरा सच.....
Abortion Done In Operation Theater By Holding Hands And Legs Without Making Her Unconscious, Gorakhpur, Uttar Pradesh




Abortion Done In Operation Theater By Holding Hands And Legs Without Making Her Unconscious
Gorakhpur, Uttar Pradesh: सत्यम हॉस्पिटल की कथित नर्स गीता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कथित डॉक्टर रंजीत ऑपरेशन थिएटर में बिना बेहोश किए ही गर्भवती महिला सोनावत का गर्भपात करा रहे थे. जब वह दर्द से तड़पने लगी तो दो अन्य लोगों ने उसका हाथ पकड़ा और गीता सिर के पास खड़ी थी. इस दौरान दर्द से सोनावत तड़प रही थी. उसकी मौत हो गई. गोरखपुर जिले के भटहट का मामला है. रंजीत निषाद के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया.
सत्यम हॉस्पिटल में जैनपुर टोला काजीपुर निवासी रामवदन की गर्भवती पत्नी सोनावत की इलाज के दौरान मौत हो गई. नर्स गीता को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया. पुलिस डॉक्टर की तलाश में जुटी है. जिसके नाम पर हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन कराया गया था. नर्स गीता का कहना है कि सोनावात पेट में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आई और रंजीत खुद ही डॉक्टर की केबिन में बैठते थे तो उन्हीं ने महिला को भर्ती कर इलाज शुरू किया.
रंजीत निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला से पूछताछ में पता चला कि ब्लीडिंग हो रही थी. कहीं से दवा लेकर खाई थी. महिला को बिना बेहोश किए गर्भपात शुरू किया गया. उस समय दो अन्य व्यक्ति हाथ पकड़े थे और नर्स सिर के पास खड़ी थी. पुलिस ने इस मामले में दूसरा केस एसीएमओ डॉ. एके सिंह की तहरीर पर डॉ. सुनील कुमार सरोज व संचालक सुभाष निषाद के खिलाफ दर्ज किया है.