Viral Video: उड़ते हुए विमान का खुला दरवाजा... बाहर गिरने लगा यात्रियों का सामान... फिर जो हुआ... वीडियो देख रह जाएंगे हैरान.....
Plane Accident, Plane Back Door Open Mid Air, Video Viral On Social Media, Door of Plane Opened Right During flight at an altitude of several kilometers, Russia




Plane Accident, Plane Back Door Open Mid Air, Video Viral On Social Media
Russia: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. उड़ान के दौरान एक विमान पिछला दरवाजा खुल गया. बीच उड़ान में प्लेन का दरवाजा खुलने से अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों की सांसें अटक गईं. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई.
घटना के वक्त विमान में छ क्रू मेंबर समेत कुल 25 यात्री सवार थे. विमान को तुरंत वापस उतारा गया और विमान का दरवाजा सही कर उसे फिर से रवाना किया गया. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि उड़ान के दौरान विमान का पिछला दरवाजा खुला हुआ है और इससे विमान के अंदर उथल-पुथल की स्थिति है.
रूस की एयरलाइन आईआरएयरो का एक एन-26 ट्विन प्रोप विमान साइबेरिया के शहर मागन से रूस के मागादान शहर जा रहा था. उड़ान भरने के बाद जब विमान करीब 2800-2900 मीटर की ऊंचाई पर था तो उसी समय विमान का पिछला दरवाजा खुल गया.
विमान में रखा यात्रियों का सामान भी बिखर गया. दबाव की समस्या के चलते विमान का दरवाजा खुला. इसके बाद विमान को वापस साइबेरिया के मागन शहर में उतारा गया और तकनीकी समस्या को दूर करने के बाद विमान को फिर से रवाना किया गया.