मशहूर एक्टर का निधन: 56 साल की उम्र में ली आखिरी सांस... 'मिर्जापुर' वेब सीरीज में निभाया था अहम किरदार... हार्ट अटैक से गई जान....
बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया।




Actor Shahnawaz Pradhan passed away, Mirzapur Web Series
Shahnawaz Pradhan Death: बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर शाहनवाज प्रधान का निधन हो गया। वो किसी फंक्शन में थे और वहीं पर उनके सीने में तेज दर्द उठा और वो बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल लाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। महज 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से उनकी जान चली गई। उन्होंने 'मिर्जापुर' वेब सीरीज में 'गुड्डू भैया' (अली फजल) के ससुर का दमदार किरदार निभाया था।
अभिनेता शाहनवाज प्रधान छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे। टीवी सीरियल अलिफ लैला से उन्हें प्रसिद्धि मिली थी। मिर्जापुर वेब सीरिज में उन्होंने पुलिस वाले का किरदार निभाया था। शाहनवाज एक सत्कार समारोह में शामिल हुए थे। अचानक सिने में दर्द होने की वजह से वो बेहोश हुए। उन्हें तुरंत मुंबई के अंधेरी स्थित ‘कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी’ में दाखिल किया गया। हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया है।
एक्टर संदीप मोहन ने शाहनवाज प्रधान को याद करते हुए कहा है कि “बड़े दुख से सूचित करना पड़ रहा है कि श्रीकृष्णा के नन्द बाबा और लोकप्रिय अभिनेता सबके प्यारे शहनवाज़ प्रधान का आज अकस्मात देर सायं निधन हो गया है। शहनवाज भाई हम सबके सीनियर थे।एक बहुत अच्छे कलाकार होने के साथ साथ एक बेहतरीन इंसान भी थे। कंटीन्यूटी के मास्टर थे शहनवाज भाई।”
संदीप आगे कहते हैं कि “शॉट चाहें वाईड हो, मिड हो या क्लोज, शाहनवाज भाई की बाडी लेंगवेज कभी नहीं अलग होती थी। एक्टींग विधा में यह एक बड़ी बात है और हर एडिटर इस बात के लिए शाहनवाज भाई की तारीफ किया करते थे। कलाकार होने के साथ साथ एक उम्दा डबिंग आर्टिस्ट भी थे। उनका हंसता हुआ चेहरा हमेशा याद आएगा। बड़े भाई को विनम्र श्रद्धांजलि नमन. ओम शांति.”