Viral Video: पोते ने पूछा - कभी दादा जी का चुम्मा लिया है? दादी के जवाब ने जीता पब्लिक का दिल, देखें ये प्यारा वीडियो...
Viral Video: Grandson asked - Have you ever kissed grandfather? Grandma's answer won the hearts of the public, watch this cute video... Viral Video: पोते ने पूछा - कभी दादा जी का चुम्मा लिया है? दादी के जवाब ने जीता पब्लिक का दिल, देखें ये प्यारा वीडियो...




Viral Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर दादी-पोते की बातचीत का एक पुराना वीडियो फिर से वायरल हो गया है। पोते के साथ दादा-दादी का प्यार हमेशा बना रहता है. बिहार में एक कहावत है- मूलधन से ज्यादा ब्याज होता है. मतलब कि बेटे से ज्यादा लगाव पोते-पोतियों से होता है. इसलिए सभी बच्चों का लगाव अपने दादा-दादी के साथ ज्यादा होता है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पोता अपने दादी से पूछता है कि दादी कब शादी हुई थी, इस पर दादी कहती है कि शादी को 75 साल हो गए. तब पोता पूछता है कि दादी कभी दादा जी को चुम्मा ली हो, इस पर दादी शरमा जाती है.
देखें वीडियो