Misbehavior by Woman with Guard Video: नशे में धुत लड़की ने गार्ड का कॉलर पकड़ा, और करने लगी बदसलूकी, वीडियो वायरल....
Misbehavior by Woman with Guard Video: Drunk girl caught guard's collar, and started misbehaving, video went viral. Misbehavior by Woman with Guard Video: नशे में धुत लड़की ने गार्ड का कॉलर पकड़ा, और करने लगी बदसलूकी, वीडियो वायरल....




Misbehavior by Woman with Guard Video :
नया भारत डेस्क : गार्ड के साथ महिला द्वारा बदसलूकी का एक और मामला सामने आया है. मामले से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस को शिकायत मिली और तीन लड़कियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. घटना फेस-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी की है. यहां नशे में धुत्त लड़कियों ने गार्ड के साथ जमकर बदसलूकी की, उसका कॉलर पकड़ा, यूनिफॉर्म की टोपी फेंक दी और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. हैरान करने वाली बात ये है कि जब यह तमाशा हो रहा था तो वहां कुछ लोग भी मौजूद थे.
देखे विडियो :