Comedy Viral News : ‘हमको सिर्फ फांसी की सजा चाहिए. बात खत्म.’ शादी के बाद अपने बीवी से परेशान पति ने कैमरे कही ऐसा बाद- देखें मजेदार विडियो...
Comedy Viral News: 'We only want death sentence. The matter is over.' After marriage, the husband, upset with his wife, said this to the cameras - watch the funny video... Comedy Viral News : ‘हमको सिर्फ फांसी की सजा चाहिए. बात खत्म.’ शादी के बाद अपने बीवी से परेशान पति ने कैमरे कही ऐसा बाद- देखें मजेदार विडियो...




Comedy Viral News :
नया भारत डेस्क : इंटरनेट पर फनी वीडियो से लेकर शादी और डांस तक के वीडियो छाए रहते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे से अलग है और लोगों को खूब हंसाने का काम कर रहा है. यह वीडियो है एक ऐसे शख्स का जो अपनी पत्नी के टॉर्चर से परेशान आ चुका है और अपनी जिंदगी को आगे नहीं जीना चाहता है. शख्स रिपोर्टर से बातचीत में अपील कर रहा है कि उसे फांसी की सजा दिलवाई जाए. इससे कम उसे कुछ भी मंजूर नहीं है. वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (Comedy Viral News)
पत्नी से परेशान हुआ शख्स
सुर्खियां बटोर रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि रिपोर्टर से बातचीत करने के लिए एक शख्स बाहर आता है. उससे सवाल किया गया कि क्या वो पीछे खड़ी महिला का पति है. इसके जवाब में शख्स हां कहता है. मगर अगले ही पल उसने जो कुछ कहना शुरू किया वहां खड़ा रिपोर्टर भी हिल सा गया. उसकी बातों को सुनकर लोग हैरत में पड़ने के साथ-साथ अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं. शख्स कहता है कि वो महिला का पति है मगर अब उसे फांसी की सजा दी जाएं. वो कहता है, ‘हमको सिर्फ फांसी की सजा चाहिए. बात खत्म.’ (Comedy Viral News)
यहां देखिए वायरल वीडियो-