Viral Video : हिंदुस्तान की आखिरी अनोखी सड़क, जिसने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, VIDEO देख लोग बोले- ‘बहुत सुंदर’...
Viral Video: The last unique road of India, which created a ruckus on social media, people watching VIDEO said - 'Very beautiful'.. Viral Video : हिंदुस्तान की आखिरी अनोखी सड़क, जिसने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, VIDEO देख लोग बोले- ‘बहुत सुंदर’...




Social Media Viral Video :
अपने देश भारत यानी हिंदुस्तान को कितना जानते हैं? ये एक बड़ा सवाल है. भारत भौगोलिक दृष्टि से दुनिया का सातवां सबसे बड़ा देश, जबकि जनसंख्या के हिसाब से चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश है. भारत को पहले ‘सोने की चिड़िया’ कहा जाता था. खैर, ये तो आम जानकारियां हैं, जो देश में रहने वाले लोगों को होंगी ही, पर देश से जुड़ी और भी कई ऐसी जानकारियां हैं, जिनसे देश में ही रहने वाले लोग अनजान हैं. ये तो आपने देखा होगा कि भारत में हर जगह सड़कों का जाल बिछा हुआ है. आप कहीं भी चले जाइए, वहां कोई न कोई सड़क आपको मिल ही जाएगी, पर क्या आप जानते हैं कि हिंदुस्तान की सबसे आखिरी सड़क कहां हैं और वो कैसी दिखती है?
ऐसे कई सवाल हैं, जो लोगों को अचरज में डाल देते हैं. जैसे अक्सर ये सवाल दिमाग में आता है कि दुनिया का अंतिम छोर कहां है. ऐसा एक सवाल हम आपसे पूछ रहे हैं कि क्या आप जानते हैं भारत की अंतिम सड़क कहां हैं.
देखें वीडियो: