Shocking Video : सैकड़ों मगरमच्छों के बीच मौत से बिना डरे नाव लेकर निकला शख्स, आगे जो हुआ उसे देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, खुद ही देख लीजिये VIDEO...

Shocking Video: The person who came out with a boat without fear of death among hundreds of crocodiles, will stand goosebumps after seeing what happened next, see for yourself VIDEO... Shocking Video : सैकड़ों मगरमच्छों के बीच मौत से बिना डरे नाव लेकर निकला शख्स, आगे जो हुआ उसे देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, खुद ही देख लीजिये VIDEO...

Shocking Video : सैकड़ों मगरमच्छों के बीच मौत से बिना डरे नाव लेकर निकला शख्स, आगे जो हुआ उसे देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, खुद ही देख लीजिये VIDEO...
Shocking Video : सैकड़ों मगरमच्छों के बीच मौत से बिना डरे नाव लेकर निकला शख्स, आगे जो हुआ उसे देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, खुद ही देख लीजिये VIDEO...

Shocking Video :

 

वैसे तो इंसान किसी एक मगरमच्छ के ही सामने जाने की हिम्मत नहीं करते, ऐसे में इनके इलाके में जाने की हिम्मत भला कौन करेगा और जो करेगा, उसे तो जान से ही हाथ धोना पड़ेगा. पर मौजूदा वायरल वीडियो में एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है. यहां तो एक शख्स नाव पर सवार होकर सैकड़ों मगरमच्छों के सामने से ही गुजर जाता है और मगरमच्छ उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाते.वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नाव जंगली इलाके से होकर गुजर रही है और थोड़ा आगे जाते ही मगरमच्छों का एक झुंड दिखाई देता है.

एक ही जगह पर ढेर सारे मगरमच्छ जमा हुए होते हैं, जो नाव को अपनी ओर आता देख इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगते हैं. इसके बाद नाव थोड़ा और आगे बढ़ती है तो और भी कई मगरमच्छ इधर उधर पानी में भटकते दिखाई देते हैं. हैरानी की बात तो ये थी कि नाव पर सवार शख्स जरा भी नहीं डरता और उनके बीच से होकर आगे बढ़ता चला जाता है. अब इतने सारे मगरमच्छों को एक साथ देख कर तो किसी की भी रूह कांप जाए, लेकिन नाव सवार शख्स जरा भी नहीं कांपता.

देखें वीडियो :