Sherni Viral Video: नदी में तैर रही शेरनी की मगरमच्छ ने चुपके से पकड़ी गर्दन, जिसे देखकर कांप जाएगी आपकी रूह- देखें वीडियो....
Sherni Viral Video: The crocodile caught the neck of the lioness floating in the river, seeing which your soul will tremble - watch the video.... Sherni Viral Video: नदी में तैर रही शेरनी की मगरमच्छ ने चुपके से पकड़ी गर्दन, जिसे देखकर कांप जाएगी आपकी रूह- देखें वीडियो....




Sherni Viral Video :
सोशल मीडिया पर हमने मगरमच्छे के कई सारे वीडियो देखे हैं. मगरमच्छ के वीडियो सामने आते ही काफी वायरल भी हो जाते हैं. आज का वीडियो मगरमच्छ और एक शेरनी से जुड़ा है.
यह वीडियो इतना भयावह है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. वीडियो में मगरमच्छ और शेरनी में झड़प देखने को मिल रही है. कई बार आपने देखा होगा कि शेर और चीता पानी में घुसकर मगरमच्छ से भी पंगा ले लेते हैं. एक मगरमच्छ और एक शेरनी से जुड़ा है. इसमें आप देखेंगे कि किस तरह शेरनी नदी पार करने के लिए पानी में उतरती है और आगे बढ़ती है. मगर पीछे से मगरमच्छ की नजर उस पर पड़ जाती है और वो धीरे-धीरे उसके नजदीक पहुंचने लगता है. उसके बाद जो हुआ...
यहां देखिए वीडियो: