Snake Viral-News : जूते पहनने जा रहा था शख्स, तभी जूते पर नज़र पड़ते ही शख्स के रोंगटे खड़े हो गये, खतरनाक सांप अन्दर छिपक्र बैठा था- देखें वीडियो...
Snake Viral-News: The person was going to wear the shoes, then on seeing the shoes, the person got goosebumps, a dangerous snake was sitting inside - watch the video... Snake Viral-News : जूते पहनने जा रहा था शख्स, तभी जूते पर नज़र पड़ते ही शख्स के रोंगटे खड़े हो गये, खतरनाक सांप अन्दर छिपक्र बैठा था- देखें वीडियो...




Snake Viral-News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर आपने सांप से जुड़े कई वीडियो देखा होगा इनमे से कई वीडियो ऐसे होते है जो हमें सोचने पर मजबूर क्र देते है तो कुछ को देख हमारी सांसे अटक-सी जाती है. कभी स्कूटी के अंदर तो कभी जूते के अंदर भी सांप छिपे हुए दिखे हैं. सोशल मीडिया पर सांप से ही जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें देख सकते हैं कि वो किस तरह एक जूते में छिपकर बैठा हुआ है. जैसे ही शख्स की नजर पड़ी आंखें फटी रह गईं. उसने सांप को बाहर निकालना चाहा तो तन कर खड़ा हो गया. फ्रेम में जो कुछ दिखा वो वाकई सहमा देने वाला है. (Snake Viral-News)
जूते में छिपा मिला सांप
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख मालूम पड़ता है कि शख्स तैयार होकर घर से बाहर जाना चाह रहा है. वो जैसे ही जूता पहनने के लिए जाता है उसके होश उड़ जाते हैं. दरअसल, जूते के अंदर ही एक कोबरा सांप छिपकर बैठा हुआ है. जैसे ही शख्स ने उसे जूते से बाहर निकालना चाहा वो फन फैलाकर खड़ा हो गया. (Snake Viral-News)
यहां देखिए वीडियो-