Bulldozer Baraat VIDEO: बुलडोजर पर निकली बारात... दुल्हन लेने बुलडोजर से पहुंचे बराती... देखने जुट गया पूरा इलाका... दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचे तो हुआ जोरदार स्वागत... लगे 'बुलडोजर बाबा' के जयकारे... देखें Video......

Bulldozer Baraat Viral VIDEO डेस्क। एक दूल्हा जेसीबी यानी बुलडोजर पर चढ़कर ससुराल पहुंचा. दूल्हे ने जेसीबी को बाकायदा फूलों से सजा रखा था. जेसीबी के अगले वाले हिस्से पर बैठने के लिए लकड़ी का तखत भी लगाया था. दूल्हे को जेसीबी पर सवार देखकर स्थानीय लोग ‘बुलडोजर बाबा की जय’ के नारे लगाने लगे. उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती का मामला है. बहराइच में जब दूल्हे की बारात पीले रंग के क्रेन पर पहुंची तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. 

Bulldozer Baraat VIDEO: बुलडोजर पर निकली बारात... दुल्हन लेने बुलडोजर से पहुंचे बराती... देखने जुट गया पूरा इलाका... दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचे तो हुआ जोरदार स्वागत... लगे 'बुलडोजर बाबा' के जयकारे... देखें Video......
Bulldozer Baraat VIDEO: बुलडोजर पर निकली बारात... दुल्हन लेने बुलडोजर से पहुंचे बराती... देखने जुट गया पूरा इलाका... दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचे तो हुआ जोरदार स्वागत... लगे 'बुलडोजर बाबा' के जयकारे... देखें Video......

Bulldozer Baraat Viral VIDEO

 

डेस्क। एक दूल्हा जेसीबी यानी बुलडोजर पर चढ़कर ससुराल पहुंचा. दूल्हे ने जेसीबी को बाकायदा फूलों से सजा रखा था. जेसीबी के अगले वाले हिस्से पर बैठने के लिए लकड़ी का तखत भी लगाया था. दूल्हे को जेसीबी पर सवार देखकर स्थानीय लोग ‘बुलडोजर बाबा की जय’ के नारे लगाने लगे. उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती का मामला है. बहराइच में जब दूल्हे की बारात पीले रंग के क्रेन पर पहुंची तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. 

 

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यूपी के लक्ष्मणपुर-शंकरपुर गांव के रहने वाले सलीम की बेटी रुबीना का निकाह श्रावस्ती के बादशाह के साथ तय हुआ था. गांव में जब बादशाह की बारात पहुंची तो लोग दृश्य देखकर दंग रह गए. दूल्हा घोड़ी पर नहीं, बल्कि सजे-धजे बुलडोजर पर बैठकर आया था. शनिवार को दूल्हा बुलडोजर के साथ बारात लेकर दुल्हन के द्वार पर पहुंचा. 

 

इस दौरान लोगों ने ‘बुलडोजर बाबा की जय’ के नारे लगाने शुरू कर दिए. बुलडोजर को फूलों से सजाया गया था और उस पर लोग डांस करते नजर आ रहे थे. बातचीत में दूल्हे ने बताया, 'मैं अपनी शादी को यादगार बनाना चाहता था, तब मुझे यह आइडिया आया, जिसने मुझे अलग बना दिया.'