Trending Video: क्लास में बच्चे को आ रही थी नींद, बैठे बैठे ले रहा था झपकियां... पर अगले ही समय हुआ ऐसा जिसे देख हंसी नही रोक पाएंगे आप- देखें ये मजेदार वीडियो...
Trending Video: The child was sleepy in the class, he was taking naps while sitting... but the very next time something happened that you will not be able to stop laughing- watch this funny video... Trending Video: क्लास में बच्चे को आ रही थी नींद, बैठे बैठे ले रहा था झपकियां... पर अगले ही समय हुआ ऐसा जिसे देख हंसी नही रोक पाएंगे आप- देखें ये मजेदार वीडियो...




Trending Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों की संख्या में वीडियो वायरल होते रहते हैं, इनमें कुछ वीडियो तो इतने क्यूट होते हैं कि जितनी बार भी देखो मन ही नहीं भरता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि क्लास में ही एक बच्चा नींद के मजे लेता दिख रहा है. टीचर पढ़ा रहा है और बाकी बच्चे पढ़ाई में लीन भी नजर आ रहे हैं. लेकिन जैसे ही कैमरे का फोकर साइड में बैठे दूसरे बच्चे पर पड़ता है सभी हंस पड़ते हैं.
क्लास में ही सो गया बच्चा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह बच्चों की क्लास लगी हुई है. टीचर सभी को पढ़ाने में लीन हैं. यहां एक बच्चे को छोड़कर सभी ध्यान से पढ़ाई कर रहे हैं. मालूम होता है बच्चा पूरी तरह से नींद की आगोश में चला गया है. वो तेज-तेज झपकियां ले रहा है और बाकी बच्चे उसे देखकर हंस रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो