Chachaji Ka Dance: बाथरूम में म्यूजिक बजा चाचाजी ने किया ऐसे झूम-झूमकर डांस की उसे देख सभी ने मिलकर कही एक ही बात.... देखें वीडियो...
Chachaji Ka Dance: Uncle played music in the bathroom and danced in such a way that everybody said the same thing together.... Watch the video... Chachaji Ka Dance: बाथरूम में म्यूजिक बजा चाचाजी ने किया ऐसे झूम-झूमकर डांस की उसे देख सभी ने मिलकर कही एक ही बात.... देखें वीडियो...




Chachaji Ka Dance :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर आये दिन एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते है जिसमे से एक है चाचा का के डांस का ये वीडियो डांस का शौक हर उम्र के लोगों में देखने को मिल ही जाता है. कुछ लोग सबके सामने डांस करना पसंद करते हैं तो कुछ बंद कमरे में अकेले-अकेले डांस करना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर अभी एक चाचाजी से जुड़ा वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि वो किस एकांत जगह पर जाकर झूम-झूमकर डांस कर रहे हैं. मालूम होता है जैसे वो किसी बात से काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं.
चाचाजी का हाहाकारी डांस
सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे इस वीडियो में देखेंगे कि चाचाजी बाथरूम में जाकर म्यूजिक बजा लेते हैं और फिर उछल-उछलकर डांस करना शुरू कर देते हैं. उनका रिदम देखकर ऐसा लगता है मानो वे कोई प्रोफेशनल डांसर हों.
यहां देखिए वीडियो को :