Bride Groom Video: फेरों के वक्त दूल्हे के साथ दुल्हन ने पीछे से किया कुछ ऐसा, देखकर ठहाके मारने लगे लोग, देखें वायरल वीडियो...

Bride Groom Video: The bride did something like this from behind with the groom during the rounds, people started laughing, watch the viral video... Bride Groom Video: फेरों के वक्त दूल्हे के साथ दुल्हन ने पीछे से किया कुछ ऐसा, देखकर ठहाके मारने लगे लोग, देखें वायरल वीडियो...

Bride Groom Video: फेरों के वक्त दूल्हे के साथ दुल्हन ने पीछे से किया कुछ ऐसा, देखकर ठहाके मारने लगे लोग, देखें वायरल वीडियो...
Bride Groom Video: फेरों के वक्त दूल्हे के साथ दुल्हन ने पीछे से किया कुछ ऐसा, देखकर ठहाके मारने लगे लोग, देखें वायरल वीडियो...

Bride Groom Video :

 

नया भारत डेस्क : शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो खूब देखने को मिलते हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन अपने अंदाज से सुर्खियां बटोरते दिखते हैं तो कभी बाराती अपने यूनिक अंदाज से छा जाते हैं. अभी शादी से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि मंडप में बैठे दूल्हे ने अपनी कुछ लाइनों से सबको लोटपोट कर दिया. दूल्हे की बातों को सुन दुल्हन भी एक पल के लिए शरमा कर रह गई. वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

दूल्हे की हरकत पर शरमाई दुल्हन

विवाह के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी संपन्न हो चुकी है. दूल्हा-दुल्हन के घरवाले भी मंडप में मौजूद हैं. तभी दूल्हे से कुछ सुनाने की फरमाइश आती है. वो इसके लिए तैयार हो जाता है और कहता है, “पान में कत्था. कत्थे में चूना. 21 में ब्याह और 22 में मुन्ना.” उसके इतना कहते ही मंडप में हल्ला मच गया.

यहां देखिए वीडियो