Social Media Viral Video : कलयुग का 'श्रवण कुमार' माता-पिता को कंधे पर उठाकर कांवड़ यात्रा पर निकला बेटा, देखे वीडियो...
Social Media Viral Video: Kalyug's 'Shravan Kumar' carrying his parents on his shoulders, the son went on the Kanwar Yatra, watch the video... Social Media Viral Video : कलयुग का 'श्रवण कुमार' माता-पिता को कंधे पर उठाकर कांवड़ यात्रा पर निकला बेटा, देखे वीडियो...




Social Media Viral Video :
सावन का महीना आते ही कांवड़ियों की कांवड़ यात्रा शुरू हो जाती है. इस दौरान बोल-बम के नारों से पूरा देश गूंज उठता है. यूं तो श्रद्धालु बांस की लकड़ी पर दोनों ओर टिकी हुई टोकरियों के साथ कांवड़ यात्रा करते हैं, लेकिन आपने ध्यान दिया होगा कि भक्तों के कांवड़ कई प्रकार के होते हैं. कोई भक्त साधारण कांवड़ लेकर यात्रा करता है तो कोई कांवड़ को फूलों से सजा देता है, लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भक्त ऐसी कांवड़ लेकर यात्रा पर निकला है, जिसे देख कर लोग उसे कलयुग का ‘श्रवण कुमार’ कहने लगे हैं.
श्रवण कुमार की कथा से तो आप परिचित होंगे. कहा जाता है कि एक बार श्रवण कुमार के अंधे माता-पिता की इच्छा तीर्थ यात्रा करने की हुई. उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए श्रवण कुमार ने एक कांवड़ बनाई थी, जिसमें उन्हें बैठाकर कंधे पर कांवड़ को लेकर तीर्थ यात्रा कराई थी. अब कलयुग में भी ऐसे ही एक ‘श्रवण कुमार’ का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
देखें विडियो :