Stunt Viral Video : लड़के को सड़क पर हीरोगिरी करना पड़ा भारी, फिर हुआ कुछ ऐसा की चटक गईंं हड्डियां, लोग बोले- निकल गई 'हीरोपंती'; देखें वीडियो...

Stunt Viral Video: The boy had to do heroism on the road, then something happened such that his bones cracked, people said - 'Heropanti' is gone; Watch the video... Stunt Viral Video : लड़के को सड़क पर हीरोगिरी करना पड़ा भारी, फिर हुआ कुछ ऐसा की चटक गईंं हड्डियां, लोग बोले- निकल गई 'हीरोपंती'; देखें वीडियो...

Stunt Viral Video : लड़के को सड़क पर हीरोगिरी करना पड़ा भारी, फिर हुआ कुछ ऐसा की चटक गईंं हड्डियां, लोग बोले- निकल गई 'हीरोपंती'; देखें वीडियो...
Stunt Viral Video : लड़के को सड़क पर हीरोगिरी करना पड़ा भारी, फिर हुआ कुछ ऐसा की चटक गईंं हड्डियां, लोग बोले- निकल गई 'हीरोपंती'; देखें वीडियो...

Stunt Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : इंटरनेट की ‘दुनिया’ में पॉपुलर होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. वीडियो और फोटोज पर महज लाइक्स और कमेंट्स बटोरने के चक्कर में कुछ लोग ऐसा कर बैठते हैं, जिससे उनकी जान पर बन आती है. खासकर, जब आप स्टंट से जुड़ा कोई वीडियो देखेंगे तो आपको कुछ ऐसा ही फील होगा.अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़का सड़क पर स्टंटबाजी दिखाना चाहता था लेकिन उसको लेने के देने पड़ जाते हैं. फ्रेम में कैद हुआ यह नजारा किसी के भी होश उड़ा सकता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. (Stunt Viral Video)

स्टंट के चक्कर में बिखर गया लड़का

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि लड़के ने स्केटिंग शूज पहने हुए हैं. देखते ही देखते वो सड़क पर उतरता है और फर्राटे भर रही कार का पीछा करने लगता है. जैसे ही वो कार तक पहुंचता है उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और लड़खड़ाकर सड़क पर गिर जाता है. जिस तरह से वो सड़क पर गिर रहा है उसे देखकर साफ पता चलता है कि उसे भयंकर चोटें आई होंगी. दूसरी ओर बाइक पर बैठे उसके दोस्त इस दृश्य को कैमरे में कैद कर रहे थे. यह वीडियो उन लोगों के लिए एक सीख भी है जो कभी भी स्टंट दिखाना शुरू कर देते हैं.(Stunt Viral Video)

यहां देखिए वीडियो :