Long Distance Relationship : आपका प्यार आपसे अलग रहकर धोखा दे रहा है तो जरुर जाने, धोखेबाज पार्टनर से कैसे उगलवाएं सच....

Long Distance Relationship: If your love is cheating by staying apart from you, then definitely know how to get the truth out of the cheating partner.... Long Distance Relationship : आपका प्यार आपसे अलग रहकर धोखा दे रहा है तो जरुर जाने, धोखेबाज पार्टनर से कैसे उगलवाएं सच....

Long Distance Relationship : आपका प्यार आपसे अलग रहकर धोखा दे रहा है तो जरुर जाने, धोखेबाज पार्टनर से कैसे उगलवाएं सच....
Long Distance Relationship : आपका प्यार आपसे अलग रहकर धोखा दे रहा है तो जरुर जाने, धोखेबाज पार्टनर से कैसे उगलवाएं सच....

How to Catch Your Cheating Partner : 

 

नया भारत डेस्क : इस बात में कोई दोराय नहीं है कि कपल्स के लिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप चलाना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है। महीनों मुलाकात न हो पाने के कारण लड़ाईयां भी बढ़ने लगती हैं और पार्टनर के टाइम पर फोन न उठाने या उसका जवाब न देने पर शक भी पैदा होने लगता है।सभी रिश्ते प्यार से बनते और भरोसे पर चलते है। कई बार दो पार्टनरों के बीच शंका की बुनियाद तैयार हो जाती है और ऐसे में रिश्तों की डोर न सिर्फ कमजोर हो जाती है बल्कि कई परिवार बिखर जाता है। अगर आपको लग रहा है कि पार्टनर आपके साथ गड़बड़ कर रहा है तो कुछ इस तरह के टिप्स को अपना कर सच्चाई जान सकते है। (Long Distance Relationship)

पार्टनर के टाइम को समझे

आपका पार्टनर आपकों समय नही दें रहा है जरूरी नही कि वह धोखेबाज है। उससे बात करके उसे समझने की कोशिश करें कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहा हैं. वहीं अगर समय होने पर भी वो आपके साथ टाइम स्पेंड नहीं करता है तो दाल में कुछ काला हो सकता है। (Long Distance Relationship)

स्पेस दें

ऐसा जरूरी नहीं होता है कि आपका पार्टनर आपको हर छोटी जानकारी बता ही पाए. इन चीजों को लेकर कभी भी आपको अपने पार्टनर पर शक नहीं करना चाहिए. इस बात को हमेशा याद रखें कि हर किसी की एक पर्सनल स्पेस होती है जिसमें किसी को भी घुसने से बचना चाहिए।

खुल कर करें बात (Long Distance Relationship)

रिश्ते की मजबूती तभी आती है जब बात छुपाछिपी में हों, ऐसी स्थित में पार्टनर के साथ खुल कर बात करें। यह जानने का प्रयास करें की किस तरह की बातें पार्टनर को पसंद है और कौन सी चीजों में उसे इंटरेस्ट है। सभी तरह की बातों को खुलकर शेयर करें। जिस भी कारणवश आपके अंदर पार्टनर को लेकर शक पैदा हो रहा तो उसके बारे में पार्टनर से बात करें और जानने की कोशिश करें कि असल में पूरी बात क्या है. (Long Distance Relationship)